झाँसी में कोरोना का कहर, 24 घण्टे में 120 नये केस
झांसी में कोरो ना का कहर, 24 घण्टे में 120 नये केस
एंं झांसी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है । प्रशासन की लाख कवायद के बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग को अपनी दिनचर्या में नहीं ढाल पा रहे । इसका नतीजा है कि प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
पिछले 24 घंटे में 2181 टेस्ट किए गए जिनमें 120 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। 24 घंटे में दो ओर मरीज कोरोना के चलते काल के गाल में समा गये। इसे मिलाकर कुल 117 मौत अभी तक जनपद में हो चुकी है।
85 लोगों को इस बीमारी से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार जिले में 4288 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके। अभी कुल 1059 कोरोना के एक्टिव केस हैं जिन्हें हॉस्पिटल अथवा होम आइसुलेट किया गया है।
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी एवं प्रशासन के अन्य अफसर और पुलिस निरंतर कोशिश कर रहे हैं कि लोग मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें लेकिन पुलिस और प्रशासन की सख्ती का असर केवल उसी समय दिखाई देता है जब चेकिंग की जाती है। इसके बाद लोगों के मन से कोरोना का डर जैसे खत्म हो जाता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :