दूसरे वनडे मैच में इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया, ऐसा रहा मुकाबला
इंग्लैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला जीत लिया है. मेजबान टीम ने अपने गेंदबाजों के दम पर कंगारुओं को 24 रनों से मात दी और सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली. 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 48.4 ओवरों में 207 रनों पर सिमट गई.
क्रिस वोक्स (10-1-32-3), ‘मैन ऑफ द मैच’ जोफ्रा आर्चर (10-2-34-3) के अलावा टॉम कुरेन (9-0-35-3) की गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ी.इंग्लैंड के 232 रनों का टार्गेट चेस करने उतरी कंगारू टीम 48.4 ओवरों में 207 रनों पर ही सिमट गई. टीम को पहला झटका 9 रनों के स्कोर पर ही डेविड वॉर्नर के रूप में लग गया था. तीन विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया के विकटों की झड़ी लग गई और 49वें ओवर में टीम सिर्फ 207 रनों पर ऑल आउट हो गई.
इस जीत के लिए इंग्लैंड के बॉलर्स की तारीफ की जा रही है. इस मैच में क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर और कुरन ने 3-3 विकेट चटकाए जबकि राशिद ने एक सफलता हासिल की. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान एरॉन फिंच ने सबसे ज्यादा 73 रन की पारी खेली. कंगारू टीम के सात खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :