आईपीएल 13 में इस बार KKR की टीम में नहीं दिखेगा इस क्रिकेटर का जलवा, ये हैं बड़ी वजह

IPL 2020 शुरू होने में कुछ दिन शेष है। जी हाँ इस साल आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होने वाले हैं। अब हाल ही में आई खबर के मुताबिक इस बार प्रवीण तांबे नहीं खेलने वाले हैं। जी हाँ, इस बार उनका आईपीएल में खेलना मुश्किल लग रहा है। हाल ही में बीसीसीआई के कुछ नियमों की लिस्ट सामने आई है जिसके कारण तांबे इस साल आईपीएल नहीं खेल पाएंगे।

इस बार आईपीएल के लिए उन्हें अयोग्य घोषित किया जा चुका है।प्रवीण तांबे को जहां आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिलेगा वहीं उनके के लिए राहत की खबर है. प्रवीण तांबे एक कोचिंग स्टाफ के सदस्य के तौर पर कोलकाता की टीम से जुड़े रहेंगे. केकेआर टीम के सीईओ वेंकी मैसूर ने इस बात की जानकारी दी.

दरअसल प्रवीण तांबे ने विदेशी टी20 और टी10 लीग में भाग लिया था और इसी वजह से बीसीसीआई ने उनको इस साल आईपीएल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था. बीसीसीआई उन खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने के लिए अनुमति नहीं देता है जो भारत में घरेलू क्रिकेट खेलना चाहते हों और आइपीएल खेलना चाहते हों. वहीं, अगर कोई खिलाड़ी विदेशी लीग में खेलना चाहता है तो उसे भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेना होता है.

Related Articles

Back to top button