ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम ने टेनिस एकल में यूएस ओपन का खिताब किया अपने नाम
डॉमिनिक थीम ने ऐलेक्जेंडर ज्वेरेव को ऐतिहासिक वापसी करते हुए यूएस ओपन का खिताब जीता। रविवार को पांच सेट में चले इस मैराथन मुकाबले में थीम ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता।
यूएस ओपन के ओपन एरा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई खिलाड़ी फाइनल में पहले दो सेट हारने के बाद खिताब जीता हो। इसके साथ ही पहली बार ऐसा हुआ है कि फाइनल टाईब्रेकर से जीता हो।
चौथे सेट थीम के लिए आसान रहा और उन्होंने 6-3 से ज्वेरेव को हरा दिया. पांचवां सेट जीतने के लिए थीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. 5-3 से पिछड़ने के बाद थीम मैच को टाई ब्रेकर में ले गए. चार घंटे से ज्यादा चले मैच को आखिरकार थीम ने जीत कर इतिहास रच दिया.
फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के बाद थीम ने बाद कहा था, “मैंने बेहतरीन टेनिस खेला और दोनों ही टाइब्रेकर कमाल का था. मानसिक रूप से टाइब्रेकर काफी मजबूत है. ईमानदारी से कहूं तो मैं इसे पसंद नहीं करता हूं.”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :