आज से शुरू होगा संसद का मॉनसून सत्र, कोरोना काल में किये गए ये बदलाव

Monsoon session of Parliament  ; कोरोना की भयकर महामारी ने न सिर्फ दुनिया में बल्कि पूरे देश में आतंक मचा रखा है। कई महीनों के लॉक डाउन के बाद वापस से पूरा देश पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है वो भी बदली हुई जीवन शैली के साथ। इसी के तहत आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। सांसदों की सुरक्षा की दृष्टि से कुछ बदलाव किये गए है।

  • जैसे अब मानसून सत्र में दोनों सदनों की बैठक एक साथ नहीं होगी।
  • दोनों सदनों की बैठक अलग अलग समय पर की जाएगी पहले लोकसभा की बैठक सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक होगी।
  • इसके बाद राज्यसभा की बैठक थें तीन बजे से शाम सात बजे तक होगी।
  • इसके अलावा सभी सांसदों को कोविड 19 का चेकअप भी करना होगा।
  • चेकअप में सही पाए जाने मतलब जिन सांसदों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव पायी जाएगी सिर्फ उन्हें ही सदन में प्रवेश दिया जायेगा।
  • इसके अलावा मंगलवार को दोनों सदनों की बैठक पहले राज्य सभा की चार घंटे बैठक होगी इसके बाद लोकसभा की चार घंटे की बैठक होगी।
  • आपको बता दें कि सदन का मानसून सत्र लगातार 18 दिन तक चलेगा।
  • इसलिए सुरक्षा और बचाव की दृस्टि से कई बदलाव किये गए हैं। इसके चलते वाले इस सत्र के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कोरोना से बचाव के लिए इस बार कई तरह के खास इंतजाम किए गए हैं।
  • सत्र के दौरान सांसदों को कैंटीन में पैक भोजन दिया जाएगा। सांसदों तथा कर्मचारियों समेत 4000 से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई है।
  • इस दौरान विपक्ष चीन के साथ एलएसी पर चल रहे विवाद, अर्थव्यवस्था और कोरोना संकट जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है।
  • सरकार ने 11 विधेयक पेश करने की तैयारी की है और विपक्ष ने स्पष्ट कर दिया है कि वह कम-से-कम चार विधेयकों का विरोध करेगा।
  • विपक्ष की सरकार को घेरने की रणनीति के बीच सरकार भी जबाव देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

विद्यार्थियों के लिए विज्ञान मंथन की प्रतिभा खोज परीक्षा पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 सितम्बर, 29 और 30 नवम्बर को होगी परीक्षा:

Related Articles

Back to top button