हापुड़ : करणी सेना ने महाराष्ट्र सरकार का फूंका पुतला
हापुड़ : करणी सेना ने महाराष्ट्र सरकार का फूंका पुतला
अभिनेत्री कंगना राणावत के खिलाफ की जा रही कार्यवाही से गुस्साये करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार का पुतला जलाया। इसके बाद उन्होंने कहा कि इसे कतई सहन नही किया जायेगा। महाराष्ट्र सरकार द्वारा की जा रही कार्यवाई से करणी सेना मे रोष व्याप्त है।
- रविवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना संगठन की ओर से भदस्याना चौराहे पर महाराष्ट्र सरकार का पुतला जलाया गया।
- करणी सेना जिला अध्यक्ष अवनीश चौहान ने कहा की अभिनेता सुशान्त सिंह राजपूत की मौत के मामले मे जांच सीबीआई से कराने की मांग और इस मामले मे खुलकर बोलने के लिए महाराष्ट्र सरकार अभिनेत्री कंगना राणावत के खिलाफ बदले की भावना से कार्यवाही कर रही है।
- मुम्बई मे कंगना का ऑफिस तुड़वाया गया इसे कतई सहन नही किया जायेगा।
- जिला उपाध्यक्ष सुनिल तौमर ने कहा की शिवसेना नेता संजय राऊत ने महिलाओं के प्रति गलत टिप्पणी की है।
- जिसकी निन्दा की जाती है। महिलाओं कै प्रति ऐसी सोच रखने वाले किसी को क्या न्याय दैंगे।महाराष्ट्र के पालघर मे संतो की हत्या को मामले मे भी महाराष्ट्र सरकार की भूमिका पर सवाल उठते है।
मौके पर करणी सेना के अमन ठाकुर , मोहित ठाकुर , तुषार तौमर, आशिष चौहान, गौरव चौहान, हितैष चौहान, जगन तौमर, चेतन तौमर, अजय तौमर,विकास चौहान, गोविन्द तौमर, सचिन तौमर, राकैश तौमर, प्रशान्त तौमर, प्रिन्स तौमर सहित दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :