10 अप्रैल को वाराणसी में भाजपा को उखाड़ फेकेगी भागीदारी संकल्प मोर्चा -अरुण राजभर

सुहेलदेव भारती समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने द यूपी ख़बर  से  बात करते हुए कहाँ कि ‘भारतवर्ष को आजादी मिले 73 साल हो गए ! 26 जनवरी 1950 को हमें लोकतांत्रिक आजादी मिली गई थी ! 1952 से चुनाव शुरू हो गए थे, और उसी समय से हमें संवैधानिक आजादी के साथ-साथ समानता का अधिकार भी मिला है लेकिन 7 दशक बाद भी क्यों  हमें वो सब नहीं मिल पाया जिसके वास्तव में हम हकदार थे।

 


बीते सात दशकों का हवाला देते हुए अरुण राजभर ने कहा “इन सात दशकों में केंद्र और राज्यों में तमाम दलों की सरकारें आती जाती रहीं लेकिन दुर्भाग्य यह रहा हमेशा से ही अतिपिछड़ा, अतिदलित, अल्पसंख्यक समुदाय को सिर्फ सत्ता प्राप्ति का साधन मात्र समझा गया! जब जब सत्ता की जरूरत पड़ी तब तब इन लोगों को कभी पूरा न होने वाले सपने दिखाकर,झूठे वादों में फंसाकर राजनैतिक रसूखदारों ने सिर्फ इनका वोट लेकर इन्हें वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा और वही कार्य आज भी अनवरत जारी है”।

वहीं पिछड़े वर्ग का उदाहरणदेते हुए कहाकि के “सरकार द्वारा पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ का निर्माण सिर्फ पिछड़े वर्गों को लालीपाप दिखाकर पिछडों का हिस्सा एवं उनके अधिकारों को लूटने के लिए किया गया है ! उसी प्रकार भेड़ कला बोर्ड, माटी कला बोर्ड, अल्पसंख्यक कल्याण आयोग जैसे विभिन्न समुदायों के नाम पर आयोग तथा बोर्डों का गठन करके इन समुदायों के अधिकारों को लूटने का कुचक्र सरकार आज तक करती रही है”।

अरुण राजभर ने द यूपी ख़बर  को दी बधाई

द यूपी ख़बर को बधाई देते हुए उन्होंने कहा की मैं द यूपी ख़बर  को शुभकामनाएं देता हूं कि द यूपी ख़बर  निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ जनता से जुड़े हुए तमाम मुद्दों को जनता के बीच लाएगा और निष्पक्ष पत्रकारिता करते हुए तमाम समस्याओं को बहुत ही मजबूती के साथ उठाएगा हम द यूपी खबर के सभी दर्शकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं और यह कामना करते हैं कि यूपी खबर खूब तरक्की करें।

सुभासपा राष्ट्रीय महासचिव ने द यूपी खबर से बातचीत के दौरान ये भी बताया आगामी 10 अप्रैल को वाराणसी के नदेशर स्थित कटिंग मेमोरियल मैदान में  भागीदारी संकल्प  मोर्चा के महासम्मेलन में वंचित शोषित उपेक्षित वर्गों को जमा कर 2017 में सरकार बनाने वाले लोगो को धर्म की राजनीति करने वाले और आपस में राजनीति करने वाली भाजपा सरकार के ताबूत में अंतिम कील ठोकने का काम करेगी 

 

Related Articles

Back to top button