लखनऊ : रेल विद्युतीकरण कार्यों का निरीक्षण हुआ डालीगंज से सीतापुर लखीमपुर तक देखी गयी गुणवत्ता
- आज प्रमुख परियोजना निदेशक, रेल विकास निगम दिनेश चंद्र पांडेय ने मुख्य परियोजना अधिकारी रेल विकास निगम लखनऊ संजीव सहगल की उपस्थिति में डालीगंज से सीतापुर-लखीमपुर होते हुवे फरधान रेलवे स्टेशन तक चल रहे रेल विद्युतीकरण कार्यो का टावर वैगन द्वारा निरीक्षण किया गया।
- निरीक्षण प्रात:काल 9.30 बजे डॉलीगंज रेलवे स्टेशन से प्रारंभ हुवा व सीतापुर 11 बजे पहुँचा उसके पश्चात वर्तमान समय में सीतापुर लखमीपुर रेल खंड पर चल रहे रेल विद्युतीकरण कार्यो का बारीकी से निरीक्षण किया गया जिसमें झरेकापुर ध्सब सेक्शनिंग पोस्ट, ओयल, सेक्शनिंग पोस्ट, हरगांव स्टेशन ,लखीमपुर रेलवे स्टेशन फरधान ट्रेक्शन सब स्टेशन व फरधान रेलवे स्टेशन का सघनता से निरीक्षण कर चल रहे कार्यों की समीक्षा की व सीतापुर से लखीमपुर रेल विद्युतीकरण कार्य का रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण इसी वर्ष नवंबर माह में कराने हेतु मुख्य परियोजना अधिकारी, रेल विकास निगम, लखनऊ संजीव सहगल एवं कार्यदायी संस्था कपलतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के उपाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार को आदेशित किया।
कमियों दूर कराने हेतु सम्बन्धित संस्था को आदेशित किया
- फरधान रेलवे स्टेशन से 12.45 पर वापसी डॉलीगंज रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान किया व खैराबाद, ट्रेक्शन सब स्टेशन का सघन निरीक्षण किया व व्याप्त कमियों को शीघ्र निस्तारित कर समय से कराने हेतु सम्बन्धित संस्था को आदेशित किया। इसके पश्चात अपराहन 2.15 बजे खैराबाद से डॉलीगंज के लिए टावर वैगन प्रस्थान कर गया।
- इस निरीक्षण में अनूप कुमार,प्रोजेक्ट मैनजर, पीएमसी कंसल्टेंसी वायन्ट्स सलूशन, योगेश मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक, रेल विकास निगम लखनऊ जगन्नाथ मिश्रा प्रबंधक रेल विकास निगम सुभाष त्रिपाठी,डिप्टी मैनेजर श्रीनिवास जेना डिप्टी मैनेजर अभयकांत झा व यातायात निरीक्षक अरुण सेन गुप्ता उपस्थित रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :