ये है मेरठ की ‘अफसर बिटिया’, हालातों से लड़कर भरी सपनों की उड़ान

मेरठ। मिलिए यूपी के मेरठ में रहने वाली अफसर बिटिया संजू (sanju) से । संजू ने हालातों से लड़ कर न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

  • जहाँ एक तरफ परिवार वाले शादी का दबाव बना रहे थे.
  • वहीँ संजू ने पाने सपनों और कॅरियर को उड़ान दी।
  • जब परिवार की तरफ से बहुत ज्यादा दबाव बनाया जाने लगा.
  • तो उन्होंने अपने घर परिवार को छोड़ दिया और अपने निजी खर्चों के लिए बच्चों को पढ़ना शुरू कर दिया।
  • साथ ही अपनी भी पढाई की। उसकी इसी लगन ने उसे आज इस मुक़ाम पर पहुंचाया।
  • संजू ने साल 2017  में सिविल सार्विस की तैयारी शुरू कर दी।
  • लगातार सात सालों के निंरतर प्रयास और लगन ने उनकी मेहनत रंग लायी और उन्होंने पीसीएस का एग्जाम पास कर लिया।
  • पीसीएस परीक्षा पास करने के बाद संजू अब आईएएस की तैयारी कर रही हैं.
  • उनकी ख्वाहिश है कि वो मेरठ में ही एक दिन कलेक्टर बनकर आए।

वहीं संजू के गुरु अभिषेक शर्मा का कहना है कि:-

  • संजू की सफलता समाज की उस सोच की हार है, जहां बेटियों को बेटों से कमतर आंका जाता है।

बिटिया को ज्यादा पढ़ना ठीक नहीं …

  • संजू के माता पिता चाहते थे की बिटिया को जयादा पढ़ने की बजाय जितनी जल्दी हो सके उसके हाथ पीले कर देना ही सही होगा।
  • लेकिन संजू ने एक न सुनी और अपने परिवार के खिलाफ जाकर जैसे-तैसे अपनी स्नातक की डिग्री को पूरा किया।
  • घर परिवार से अलग रहकर नौकरी की, बच्चों को पढ़ा कर अपना खर्चा पूरा किया।
  • संजू की इस मेहनत लगन ने जो लोग उसकी पढाई लिखाई के खिलाफ थे आज उन्हें ही उस पर गर्व होता है।

ये भी जाने पीसीएस के बारे में:-

  • पीसीएस (PCS) का पूरा नाम प्रोविंशियल सिविल सर्विस है.
  • इस परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है.
  • इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें के के बाद अभ्यर्थी को एसडीएम, डीएसपी, एआरटीओ, बीडीओ, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, असिस्टेंट कमिश्नर व्यापार कर समेत विभिन्न विभागों में उच्च पदों पर नियुक्ति प्राप्त होती है |

Related Articles

Back to top button