लखनऊ : अब सख्त होगी सचिवालय प्रवेश पास बनने की व्यवस्था मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने सचिवालय में अवांछित तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए
- अब सचिवालय से सम्बंधित भवनों में प्रवेश आसान नहीं होगा प्रवेश पास बनाने की प्रक्रिया को अब और सख्त बनाया जाएगा।
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सचिवालय के प्रवेश पास निर्गत करने की व्यवस्था को सख्त बनाने के निर्देश दिए हैं।
- उन्होंने कहा कि सचिवालय में अवांछित तत्वों का प्रवेश न होने पाए।
- इन निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि उर्वरक की उपलब्धता तथा आपूर्ति के सम्बन्ध में भी कड़े निर्देश दिए।
- उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में उन्हें कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
- किसानों को सुगमतापूर्वक उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।
- उन्होंने अवैध कब्जों को दूर करने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
प्रत्येक क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारों तथा श्रमिकों,कामगारों को रोजगार में नियोजित किया जाए।
- उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्योग बन्धु की बैठक को शीघ्र आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
- संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सर्विलांस तथा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग जरूरी
- मुख्यमंत्री आज यहां लोक भवन में आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।
- उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सर्विलांस तथा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग जरूरी है।
- कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग को तेज किए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के उपचार के साथ-साथ उसके कॉन्टैक्ट्स की ट्रेसिंग पर भी प्रभावी ढंग से फोकस किया जाए।
- जनपद प्रयागराज में बेड्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश
- मुख्यमंत्री ने जनपद प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर नगर तथा गोरखपुर पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्य योजना बनाकर इन जिलों की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।
- जनपद प्रयागराज में बेड्स की संख्या बढ़ाई जाए।
- उन्होंने कहा कि प्रयागराज में कुम्भ के समय निर्मित इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर का उपयोग कोविड-19 के नियंत्रण में किया जाए। वर्तमान में इसे कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर के तौर पर संचालित किया जाए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :