जानिए क्यों खास है हनुमान सेतु मंदिर

नवाबी शहर न केवल अपने नवाबी अंदाज से प्रसिद्ध बल्कि यह शहर हनुमान सेतु मंदिर से काफी लोकप्रियता है।

यहां प्रभु राम भक्त हनुमान की मुर्ती है। जो बाबा नीम करौली ने स्थापित करवाई थी।

लोगो का कहना है पहले नदी तट स्वामी मौनानंद का आश्रम हुआ करता था।

नदी के तट पर ही बने हनुमान मंदिर मेें बाबा नीम करौली रहते थे।

बाबा ने वहां रहते हुए हनुमान जी  की प्रतिमा को भव्यता प्रदान की। लेकिन 1960 में आई बाढ़ ने पुल को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

बड़ी मुश्किल से तैयार हुआ पुल

जब इस पुल का निर्माण हो रहा था। मुंबई के एसपी जोशी के तमाम कोशिशों के बाद भी नदी में पुल नहीं टींक पा रहा था। तो लोगों ने एसपी जोशी से कहा की बाबा से मदद ले । जोशी ने बाबा से अपनी बात बताई। बाबा जोशी के मदद करने के लिए तैयार हो गए। इस तरह से बाबा के आर्शिवाद के साथ मंदिर का धीरें- धीरे  निर्माण हो हुआ।

क्या है यहां की मान्यताः यहां की मान्यता है कि सच्चे मन से जो भी लोग मुरादे मांगते है। पवन पुत्र हनुमान सबकी मनोकामना पूरी करते है।

Related Articles

Back to top button