झाँसी के जिलाधिकारी आंध्र वामसी ने मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड वार्डो का आकस्मिक निरीक्षण किया:
- लगातार कोविड हॉस्पिटलों से आ रहे फीडबैक को देखते हुए झाँसी के जिलाधिकारी आंध्र वामसी ने मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड वार्डो का आकस्मिक निरीक्षण किया।
- निरीक्षण के दौरान लगभग सभी चीजें दुरुस्त पाई गई।
- हालांकि उन्होंने इस दौरान डॉक्टरों की ड्यूटी, उनके राउंड, मरीजों को मिलने वाले भोजन, साफ सफाई एवं अन्य सुविधाओं के बारे में वहां भर्ती मरीजों से ही सीधे बातचीत की और उनका फीडबैक लिया।
- जिलाधिकारी ने बताया कि किन परिस्थितियों में पीपीई किट पहनकर कष्टदायक जीवन जीते हुए.
- हमारे चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी इस महामारी से लोगों को बचाने में लगे हैं।
- ऐसे में अगर समाज के लोग हमारे ऊपर उंगली उठाए तो उनके हौसलों पर क्या असर पड़ेगा।
- जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील की कि वे हमारा सहयोग करें हम बेहतर सुविधाएं दे रहे हैं.
- लेकिन जनता का सहयोग हमारी हिम्मत बढ़ाएगा। हम इससे भी बेहतर कर सकेंगे।
- इससे स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला भी बढ़ेगा और उनमें अच्छा कार्य करने के लिए जज्बा भी पैदा होगा।
- जिलाधिकारी ने बताया के निरीक्षण के दौरान हालांकि साफ सफाई दुरुस्त मिली, लेकिन एक शौचालय में सफ़ाई की आवश्यकता लगी जिस को साफ करने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा वेंटिलेटर पर और आईसीयू में भर्ती अन्य मरीजों के भी स्वास्थ्य की विस्तृत रूप से जानकारी ली गई। उनका समुचित और उचित उपचार किया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि हम प्रत्येक मरीज को स्वस्थ कर उसके घर वापस भेजें ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :