आजमगढ़ :- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा गठित आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंडल पहुंचा दलित परिवार के लोटन राम के घर

आजमगढ़ :- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (विधायक) के निर्देशानुसार आलोक प्रसाद चेयरमैन उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित विभाग, प्रवीण कुमार सिंह अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी आजमगढ़ एवं श्री संतोष कुमार कटाई महासचिव अनुसूचित विभाग, सहित आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंडल का गठन किया गया था.

  • जो सगड़ी तहसील के संवरूपुर गांव निवासी दलित परिवार के लोटन राम के घर पहुंचा।
  • जिसे पूर्व में दबंगों द्वारा गोली मार दी गई थी.
  • जो गंभीर अवस्था में बीएचयू में भर्ती है.

 

  • प्रतिनिधिमंडल ने लौटन राम के परिवार जनों से मिलकर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की।
  • उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनसूचित विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद ने कहा कि वर्तमान सरकार में दलितों के ऊपर अत्याचार काफी बढ़ गया है.
  • दबंगों द्वारा दलितों के साथ अत्याचार किया जा रहा है.
  • प्रदेश में जंगलराज की स्थिति है दलितों की बात करने वाली बसपा की सुप्रिमो के मुंह से दलित उत्पीड़न पर एक शब्द भी नहीं निकलता लगता है.
  • बीजेपी का बसपा से अंदरखाने समझौता हो चुका है।
  • अनसूचित विभाग के महासचिव संतोष कुमार कटाई ने कहा कांग्रेस हमेशा दलितो शोषितो पीड़ितों की लड़ाई लड़ती रही है.
  • आगे भी लड़ती रहेगी लौटन राम के परिवार को पूरी तरह से न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button