बिना पार्लर जाए अपने बालों को बनाए सॉफ्ट व सुन्दर, घर बैठे करे हेयर स्पा यहां जानिए पूरी विधि

कालें घनें सुदंर बाल का होना किसे अच्छा नही लगता। पर आज के समय में हर किसी की एक ही समस्या बन चुकी है बालों को झड़कर टूटना। जिससे बाल ग्रोथ करने के बजाये रूखें और बेजान से दिखने लगे है।

1 – सिर की मसाज: सबसे पहले आप गुनगुने ऑलिव ऑयल से अपने सिर की अच्छे से मसाज कीजिये। ऐसा करने से न सर आपके सिर का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा बल्कि आपके बाल भी बढ़ते हैं।

2 – बालों को दीजिये भाप
इस दूसरे चरण में आप गुनगुने पानी में भिगोई टॉवेल को अच्छे से निचोड़ कर अपने सिर से अच्छे से बांध लीजिये। ऐसा करने पर आपके सिर पर लगा ऑयल अंदर में पहुंच जाता है तथा उसका पूरा फायदा आपको मिलता है। आप कम से कम 10 मिनट टॉवेल को अपने सिर से बांधें रखें।

3 – शैंपू करें
तीसरे चरण में आप किसी अच्छे से शैंपू से अपने सिर को धो लीजिये। ध्यान दीजिये की आप अपने सिर को ठंडे पानी से ही धोएं न की गर्म पानी से।

4 – कंडीशनर करें
अब आप अपने बालों में कंडीशनर करें तथा बालों को ठंडे पानी से फिर से धो लें।

5 – हेयर मास्क का यूज करें
यह अंतिम चरण है। हेयर मास्क को बनाने के लिए आप 2 अंडों को तोड़कर उसमें शहद तथा कोकोनट ऑयल को मिला लीजिये। अब सभी को अच्छे  आपको यह भी बता दें की बालों को स्वस्थ तथा सुंदर बनाएं रखने के लिए आप महीने में कम से कम एक बार हेयर स्पा कीजिये।

Related Articles

Back to top button