हमीरपुर : इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना का सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिया संज्ञान, सपा वरिष्ठ नेता पुष्पेंद्र यादव ने अस्पताल पहुँच पीड़िता की आर्थिक मदद की…

UP के हमीरपुर जिले में सिस्टम के मुंह मे थप्पड़ मारते हुई इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जिसमे सरकारी एम्बुलेंस ना मिलने से एक गर्भवती महिला का सड़क में “प्रसव” करना पड़ा है। प्रसव के बाद मौके पहुंची एम्बुलेंस में जच्चा, बच्चा को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां दोनो की हालत ठीक है ।

हमीरपुर : इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना का सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिया संज्ञान, सपा नेता पुष्पेंद्र यादव ने अस्पताल पहुँच पीड़िता की आर्थिक मदद की…

  • देखिये,, इंसानियत को शर्मसार करने वाली इन तस्वीरों को.
  • कैसे सड़क में दो महिलाएं पर्दा लगा कर पीड़ित महिला का प्रसव करा रही हैं।
  • सड़क में प्रसव हो रहा है तो वहीं सड़क से गाड़ियां भी गुजर रही हैं।
  • प्रसव पीड़ित महिला के भाई ने बताया कि कई बार 108 और 102 न0 को सरकारी एम्बुलेंस को फोन करने के बाद भी एम्बूलेंस नहीं आई थी.
  • हमीरपुर जिले में सरीला तहसील के बण्डवा गांव की विनीता देवी पत्नी कैलास को आज सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी।
  • विनीता के भाई राकेश ने कई बार सरकारी एम्बुलेंस को फोन किया.
  • पर जब बहुत देर तक एम्बुलेंस नहीं आयीं तो राकेश एक प्राइवेट वाहन से बहन विनीता को लेकर सरीला के सरकारी अस्पताल जा रहे थे कि बण्डवा और मगरौल गांव के बीच अचानक वाहन खराब हो गया और उसी समय विनीता को प्रसव पीड़ा होंने लगी तो साथ कि दो महिलाओं ने अपनी साड़ी का पर्दा कर के सड़क में ही विनीता का प्रसव करा दिया है।
  • सड़क में प्रसव होने का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हलचल मच गयीं तो डीएम ने एम्बुलेंस पर कार्रवाई की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया है।

सपा नेता पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि :-

  • सड़क पर प्रसव की सूचना पर सपा नेता पुष्पेंद्र यादव के अन्य कार्यकर्ता सरीला के सरकारी अस्पताल पहुंच गये और जच्चा, बच्चा को खाने पीने के लिये नगद आर्थिक सहायता दे कर प्रदेश सरकार पर महिलाओं के प्रति उदासीन होने का आरोप लगाया है।
  • सपा नेता पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि प्रदेश की योगी सरकार के राज में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी हैं।
  • सरकार का अमानवीय चेहरा उजागर करती संवेदनहीन घटना.
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरीला हमीरपुर मैं जाकर उस परिवार की आर्थिक मदद की और खाने का इंतजाम भी.
  • पुष्पेंद्र यादव पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक महोबा हमीरपुर व सपा के अन्य नेतागण.
  • हमीरपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग को जंग लग चुका है और सिस्टम सड़ गया है.
  • जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.
  • ताजा सड़क में हुआ प्रसव , स्वास्थ्य विभाग के सड़े सिस्टम का नमूना है।

Related Articles

Back to top button