सहारनपुर : योगी-मोदी सरकार में कुछ भी असंभव नही…- मनोज वाल्मीकि (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री)
सहारनपुर : बेहट पहुंचे राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज वाल्मीकि ने कहा कि जल्दी ही बेहट नगर पंचायत की सीमा का विस्तार करा कर नगर पालिका बनाया जाएगा ताकि सफाई कर्मियों को रोजगार मिल सके।
- दरअसल, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मनोज वाल्मीकि सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर में दर्शनों को पहुंचे थे।
- जिसके बाद उन्होंने बेहट नगर पंचायत पहुंच कर सफाईकर्मियों की समस्याएं सुनी।
- इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी व सूबे की योगी सरकार लगातार विकास को बढ़ावा दे रही हैं।
- उन्होंने कहा कि बेहट नगर पंचायत को नगर पालिका बनवाने के लिए वे जल्दी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे ताकि बेहट के सीमा विस्तार कर नगर पालिका घोषित हो सके और उसमें सफाई कर्मियों को रोजगार मिल सके।
- उन्होंने कहा कि कुछ सफाई कर्मचारी वेल एजुकेटेड होने के बावजूद सफाई कार्य में लगे हैं।
- इसके लिए भी नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
- मीडिया कर्मियों द्वारा बेहट नगर पंचायत का गजट न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी योगी सरकार में विकास के कार्य किसी भी तरह से असंभव नहीं है।
- इसके अलावा बाल्मीकि बस्ती में गुलशन भारती के आवास पर भी उनका जोरदार स्वागत किया गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :