झाँसी में कोरोना का कहर, 24 घण्टे में 139 नय केस

झांसी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है । प्रशासन की लाख कवायद के बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग को अपनी दिनचर्या में नहीं ढाल पा रहे । इसका नतीजा है कि प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है

पिछले 24 घंटे में 1964 टेस्ट किए गए जिनमें 139 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। 24 घंटे में एक और मरीज कोरोना के चलते काल के गाल में समा गया। इसे मिलाकर कुल 113 मौत अभी तक जनपद में हो चुकी है। आज 77 लोगों को इस बीमारी से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार जिले में 3928 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके। आज की तारीख में कुल 915 कोरोना के एक्टिव केस हैं जिन्हें हॉस्पिटल अथवा होम आइसुलेट किया गया है।

जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी एवं प्रशासन के अन्य अफसर और पुलिस निरंतर कोशिश कर रहे हैं कि लोग मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें लेकिन पुलिस और प्रशासन की सख्ती का असर केवल उसी समय दिखाई देता है जब चेकिंग की जाती है। इसके बाद लोगों के मन से कोरोना का डर जैसे खत्म हो जाता है।

Related Articles

Back to top button