मुजफ्फरनगर : थाना प्रभारी छपार यशपाल सिंह व क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने अवैध नकली सीमेंट फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

थाना प्रभारी छपार यशपाल सिंह व क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने अवैध नकली सीमेंट फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

छपार पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बहुत ही अदम्य साहस और वीरता के साथ कई मोर्चों पर अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया

मुजफ्फरनगर : एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में व पुलिस अधीक्षक क्राइम दुर्गेश कुमार सिंह व सी ओ सदर कुलदीप सिंह के नेतृत्व में थानाप्रभारी छपार यशपाल सिंह व क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने अवैध नकली सीमेंट फैक्ट्री का किया खुलासा।

छपार क्षेत्र के लोग चैन सकून की जिंदगी जी सके इसके लिए छपार थानाप्रभारी यशपाल सिंह का प्रयास है कि कानून का राज मजबूती के साथ कायम रखे तथा वही इनके तेजतर्रार तेवर एवं अंदाज ने बता दिया कि बदमाशों को बख्शा नही जाएंगा

छपार पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बहुत ही अदम्य साहस और वीरता के साथ कई मोर्चों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा हर प्रकार से अपराधियों पर भारी रही

तथा आज भी एक टीम भावना के चलते संयुक्त टीम ने पूरी मुस्तेदी के साथ काम करते हुए एक बेहतरीन गुडवर्क देते हुए अवैध नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए छपार थानां क्षेत्र के अंतर्गत रोहाना से रामपुर तिराहा रोड पर नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को नकली सीमेंट बनाते हुए मय माल के किया गिरफ्तार,

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में नकली तैयार सीमेंट वह नकली कच्चा सीमेंट वह नकली सीमेंट बनाने के उपकरण भी बरामद किया है आरोपियों की निशादेही पर दो गाड़ी पिकअप बरामद की है जिस में लधे हुए 183 मिश्रित तैयार सीमेंट के कट्टे भी बरामद किए गए हैं

पकड़े गए आरोपियों के नाम मुदस्सिर पुत्र सिकंदर बैग निवासी दीन मोहम्मद मस्जिद के पास उजड़ी थाना कोतवाली, मारूफ पुत्र फारुख निवासी सिखेड़ा थाना सिखेड़ा,मनव्वर पुत्र हसन अब्बास निवासी कृष्णापुरी थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर, आसिफ पुत्र आसरीन खान निवासी अंबा विहार सुजड़ू थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर,अनिल पुत्र श्यामलाल निवासी रोहाना खुर्द थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर बताए जा रहे हैं।

तो वही मौके से 5 आरोपी भागने में सफल हो गए जिनकी तलाश मैं पुलिस लग गई है।

तथा वही आरोपियों से पुलिस ने 183 कट्टे नकली सीमेंट मार्का अल्ट्रा टेक तैयार,510 खाली कट्टे मार्का अल्ट्रा ट्रैक,1045 पुराने खराब सीमेंट के भरे हुए कट्टे, 1035 पत्थर सीमेंट की छनि हुई रोड़ी,980 कट्टे पत्थर की किसी हुई राख,दो टाटा पिकप गाड़ी,एक छन्ना,एक फावडा, एक बाल्टी,एक चाकू तथा एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा आदि पुलिस ने बरामद किया हैं।

इस सराहनीय गुडवर्क करने वाले टीम में छपार थानाप्रभारी यशपाल सिंह,एस आई रविशंकर पांडये,एस आई सौकीन खान, एस आई सतबीर सिंह,कॉस्टेबल रामबीर सिंह, कॉस्टेबल होमपाल सिंह

व क्राइम ब्रांच टीम में एस आई प्रवेश कुमार, कॉस्टेबल हरवेंद्र कुमार,कॉस्टेबल जितेंद्र त्यागी, कॉस्टेबल वकार,कॉस्टेबल विनित कपासिया,कॉस्टेबल शिवम यादव आदि मौजूद रहे

क्राइम ब्रांच व छपार पुलिस टीम की इस बेहतरीन सफ़लता से अवैध कार्य करने वालो पर काफी हद तक अंकुश लगेगा।

Related Articles

Back to top button