एमएलसी एसआरएस यादव के निधन के चलते उनके सम्मान में समाजवादी पार्टी का झण्डा आधा झुकाया गया…
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पार्टी के कार्यालय प्रभारी एवं एमएलसी एसआरएस यादव के निधन से आज प्रदेश में शोक की लहर व्याप्त हो गई। उनके सम्मान में पार्टी का झण्डा आधा झुका दिया गया।
कल दिनांक 09 सितम्बर 2020 को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कोविड-19 में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए एसआरएस यादव एवं जमुना प्रसाद बोस को श्रद्धांजलि देंगे।
पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में आज आयोजित शोक सभा में श्री यादव के चित्र पर माल्यार्पण के बाद दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा है कि एसआरएस यादव के कोरोना संक्रमण से निधन पर हम सब स्तब्ध हैं।
- प्रदेश ने अपना एक समर्पित समाजवादी खो दिया है।
- उनकी स्मृति को नमन।
- एसआरएस यादव की अंत्येष्टि आज बैकुण्ठधाम स्थित विद्युत शवदाहगृह में हुई।
- प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से यादव के पार्थिव शरीर पर श्वेत पुष्पचक्र अर्पित किया।
- प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने भी पुष्पचक्र के साथ श्रद्धांजलि दी।
- एसआरएस यादव का कल रात निधन हुआ।
- मुलायम सिंह यादव जब 1989 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तब उन्होंने एसआरएस यादव को अपना विशेष कार्याधिकारी बनाया था।
- वे पार्टी के राष्ट्रीय सचिव भी थे।
- संगठन में उनकी जबर्दस्त पकड़ थी।
- उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है।
विद्युत शवदाह गृह पर श्री यादव को श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख थे राष्ट्रीय महासचिव श्री इन्द्रजीत सरोज, विधायक श्री वीरेन्द्र यादव एवं राकेश प्रताप सिंह, विधान परिषद सदस्य श्री रामसुन्दर दास निषाद, श्री सुनील सिंह ‘साजन‘, डाॅ0 राजपाल कश्यप, लखनऊ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री जयसिंह जयंत, महानगर अध्यक्ष श्री सुशील दीक्षित, पूर्व नगर अध्यक्ष श्री फाकिर सिद्दीकी, युवा संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष सर्वश्री डाॅ0 रामकरन निर्मल, अनीस राजा, दिग्विजय सिंह ‘देव‘ एवं अरविन्द गिरि, पूर्व युवा संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष सर्वश्री प्रदीप तिवारी, बृजेश यादव, मोहम्मद एबाद, इनके अतिरिक्त सर्वश्री रमेश प्रजापति, राजकुमार भुर्जी, बनवारी लाल कंछल, डाॅ0 मगरूब कुरैशी, मुदस्सिर हसन, एस.के.राय, शैलेन्द्र यादव, अनूप बारी, नीलम रोमिला सिंह, अपर्णा सेन, मुनीर अहमद, जेड यू खान आदि के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :