लखनऊ : राजाजीपुरम में बंदरों के आतंक, डीएफओ ने कहा- बच्चों की सुरक्षा के चलते बन्दर हो जाते है आक्रामक

लखनऊ : राजाजीपुरम में बंदरों के आतंक, डीएफओ ने कहा- बच्चों की सुरक्षा के चलते बन्दर हो जाते है आक्रामक

Lucknow Terror of monkeys in Rajajipuram DFO Monkeys :शहर में बंदरों ने आतंक बढ़ रहा है, लेकिन नगर निगम और वन विभाग इस समस्या से निजात दिलाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। नगर निगम के मुताबिक हर महीने बंदरों के उत्पात की तकरीबन डेढ़ सौ शिकायतें आ रही हैं। राजाजीपुरम् कालोनीवासी इन दिनों बन्दरों के आतंक से खासे परेशान है। इस इलाके के बन्दरों में आक्रामकता काफी बढ़ गयी है। ये अनायास ही किसी को भी दौड़ा कर काट रहे है। कालोनी के सेंट जोसेफ स्कूल के आस-पास डेरा डाले ये बन्दर सेंट जोसेफ स्कूल की दो शिक्षिकाओं को व स्थानीय निवासियों को घायल कर चुके है।

Lucknow Terror of monkeys in Rajajipuram DFO Monkeys

  • इस सन्दर्भ में वन विभाग के डीएफओ लखनऊ से शिकायत करने पर उन्होने बताया कि
  • बन्दरों को पकडना समस्या का समाधान नहीं है।
  • जब बन्दरों के छोटे बच्चे उनके साथ होते है तो उनकी सुरक्षा के द्ष्टिकोण से वे आक्रामक हो जाते है।
  • लोगों को चाहिये कि वे उनको खाने की वस्तुयें न दें।
  • खाना न मिलने की दषा में वे उस इलाके को छोड़ देते है।
  • डीएफओं के अनुसार लंगूर से अधिक बन्दर कुत्तों से डरते है।
  • जिस घर में कुत्ते होते है वहां बन्दर नहीं आतं है।
  • बन्दरों के आतंक से निपटने के लिये कुत्तों का सहारा लिया जा सकता है।
  • #Lucknow  #Terror #monkeys #Rajajipuram #DFO #Monkeys

Related Articles

Back to top button