भाकपा नेता अतुल अंजान ने योगी को लिखा पत्र, कहा- यूपी की राज्यसभा सीटों पर राज्य के लोगों को ही भेजा जाए
भाकपा नेता अतुल अंजान ने योगी को लिखा पत्र, कहा- यूपी की राज्यसभा सीटों पर राज्य के लोगों को ही भेजा जाए
CPI leader Atul Anjan Yogi state Rajya Sabha seats UP :भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आगामी नवम्बर में उत्तर प्रदेश से खाली हो रही राज्यसभा की नौ सीटों पर राज्य के लोगों को ही भेजे जाने की मांग की है और इसके लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है।
CPI leader Atul Anjan Yogi state Rajya Sabha seats UP
- राज्य की 9 राज्यसभा सीटों पर आगामी नवंबर में द्विवार्षिक चुनाव होने हैं।
- विधानसभा की वर्तमान स्थिति को देखते हुये भारतीय जनता पार्टी का कम से कम सात सीट जीतना तय है।
- एक सीट समाजवादी पार्टी को तथा अन्य सीट विपक्षी अगर एक हुये तो उनको मिल सकती है।
- उनका एक होना जरूरी है, नहीं तो भाजपा एक सीट और जीत ले जायेगी।
- कहा, कांग्रेस ने शुरू की थी बाहरी लोगों को लाने की परम्परा
- भाकपा के सचिव अतुल कुमार अंजान ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि
- उत्तर प्रदेश 23 करोड़ की आबादी वाला राज्य है।
- इसके सवाल, इसकी समस्याओं पर जिस गंभीरता से राज्यसभा में चर्चा होनी चाहिये, उसका नितांत अभाव दिखता है।
- पिछले दो दशक से उत्तर प्रदेश से राज्यसभा में बाहर के राज्य के नेताओं को भेजा जाता रहा है
- जो प्रदेश के हितों को छोड़ बाकी काम में सक्रिय हैं।
- अंजान ने कहा कि राज्यसभा राज्यों के एवं उसके हितों के व्यापक प्रतिनिधित्व के लिये बनाई गई थी।
- कांग्रेस ने सबसे पहले इसका दुरूपयोग शुरू किया।
- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को तीन बार दूसरे राज्य से राज्यसभा में चुन कर भेजा गया। उन राज्यों से मनमोहन सिंह का कोई सम्बन्ध नहीं रहा।
-
#leader #AtulAnjan #Yogi #state #RajyaSabha
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :