सांसद कौशल किशोर फिर से कोरोना संक्रमित, मेदांता में भर्ती
सांसद कौशल किशोर फिर से कोरोना संक्रमित, मेदांता में भर्ती
MP Kaushal Kishore again corona infected admitted to Medanta : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कौशल किशोर एक बार फिर कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं। कौशल पिछली 26 अगस्त को तेज बुखार और सांस में तकलीफ की शिकायत पर एक निजी अस्पताल में भर्ती हुये थे जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। हालांकि दो सितम्बर को रिपोर्ट निगेटिव आने से चिकित्सकों ने उन्हें डिस्चार्ज कर होम आइसोलेशन की सलाह दी थी।
MP Kaushal Kishore again corona infected admitted to Medanta
- भाजपा सांसद द्वारा सोमवार को ट्वीट के जरिये दी गयी
- जानकारी के अनुसार रविवार को उन्हें एक बार फिर तेज बुखार और सांस लेने में
- तकलीफ हुयी जिस पर उन्होंने मेदांता अस्पताल में जांच करायी।
- कोविड की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती हो गये है।
- उन्होंने कहा कि डाक्टरों ने उन्हें कम बात करने की सलाह दी है।
- लोगों की दुआओं से वह जल्द स्वस्थ होकर घर आयेंगे और फिर से समाज सेवा में जुटेंगे।
सीएमएस के संस्थापक जगदीश गांधी भी दूसरी बार संक्रमित
- उधर, राजधानी के निजी शिक्षण संस्थान सीएमएस के संस्थापक जगदीश गांधी को भी मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार गांधी को पेशाब में संक्रमण की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी कोरोना जांच की गयी और वह एक बार फिर संक्रमित पाये गए हैं। इससे पहले सीएमएस संस्थापक को कोविड-19 की चपेट में आने के कारण अगस्त में एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था जहां उन्हें पिछली तीन सितम्बर को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गयी थी।
- #Medanta #admit #corona #infected
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :