शामली : कोतवाली में अपराधों से तौबा करते नजर आए हिस्ट्रीशीटर

शामली : कोतवाली में अपराधों से तौबा करते नजर आए हिस्ट्रीशीटर

Historyheater seen against crime in Kotwali : जनपद शामली के कैराना कोतवाली परिसर में हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की बैठक आहूत की गई। इस दौरान कोतवाली प्रभारी ने हिस्ट्रीशीटरों को सुधरने व साधारण जिंदगी जीने की हिदायत दी। वहीं, कई हिस्ट्रीशीटर अपराधों से तौबा करते भी नजर आए।

Historyheater seen against crime in Kotwali

  • एसपी विनीत जायसवाल ने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी के निर्देश दे रखें हैं,
  • जिसे लेकर कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा द्वारा क्षेत्र के समस्त हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की बैठक आहूत की गई।
  • इस दौरान कोतवाली प्रभारी ने एक-एक करके हिस्ट्रीशीटरों से उनके नाम व पते के साथ ही हिस्ट्रीशीट नंबर
  • तथा हिस्ट्रीशीट खुलने के बारे में पूछा।
  • इनमें कुछ हिस्ट्रीशीटर अपनी हिस्ट्रीशीट नंबर नहीं बता पाए, जिस पर उन्हें हिस्ट्रीशीट नंबर याद रखने की हिदायत दी गई।
  • कोतवाली प्रभारी ने कहा कि हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद उक्त व्यक्ति पर पुलिस की नजर रहती है।
  • कोई चुनाव हो या फिर घटना हो जाए, तो हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी ’होती है।
  • वर्तमान में पुलिस की प्रत्येक हिस्ट्रीशीटर की गतिविधियों पर कड़ी नजर हैं।
  • यदि किसी भी घटना में हिस्ट्रीशीटर का नाम सामने आता है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
  • उन्होंने हिस्ट्रीशीटरों को सुधरने और साधारण जिंदगी जीने की हिदायत दी।
  • वहीं, कई हिस्ट्रीशीटर बैठक के दौरान सामूहिक रूप से हाथ जोड़कर अपराधों से तौबा करते नजर आए।
  • कह रहे थे कि साहब! वह अब सुधर गए हैं, कभी अपराध नहीं करेंगे।
  • बैठक में कुछ हिस्ट्रीशीटर नहीं पहुंचने पर कोतवाली प्रभारी ने नाराजगी जताते हुए
  • पुलिस को उनकी कड़ी निगरानी करने व कोतवाली बुलाने के निर्देश दिए।
  • #Historyheater #against #crime #Kotwali

Related Articles

Back to top button