लखनऊ : मनकामेश्वर मंदिर में 101 लोगों को ब्रेड के पैकेट व चाय की गई वितरित
लखनऊ : मनकामेश्वर मंदिर में 101 लोगों को ब्रेड के पैकेट व चाय की गई वितरित
राजधानी स्थित मनकामेश्वर मंदिर में आदिज्योति सेवा समिति द्वारा लोंगो को सेवा प्रदान की गई। लखनऊ के प्रांगण में मुख्य अतिथि महंत दिव्या गिरी जी की उपस्थिति में लोगों को ब्रेड के पैकेट और चाय बांटी गई।
- पितृपक्ष के 16 दिन आदिज्योति सेवा समिति द्वारा पूर्वजों को समर्पित करने का प्रण लिया गया है।
- साथ ही जनसेवा के अलग-अलग कार्य भी किए जा रहे हैं।
- 02 सितम्बर से ही कार्यक्रमों द्वारा लोगों की सेवाएं की जा रही हैं।
- जिसमें पहले दिन कपड़े सेनिटाइजर एवं मास्क वितरण।
- दूसरे दिन खाद्य सामग्री वितरण।
- तीसरे दिन बच्चों को समोसे।
- चौथे दिन बच्चों को स्पोट्र्स किट जिसमें जूते, टी शर्ट, हाफ पैंट एवं
- पांचवे दिन 101 लोगों को ब्रेड के पैकेट और चाय वितरित की गई।
- बता दें इसी प्रकार संस्था के द्वारा आने वाले 11 दिन और ये कार्य किए जायेंगे।
- आज के कार्यक्रम में आदिज्योति सेवा समिति की अध्यक्ष ज्योति एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे साथ ही आज की सहयोगी संस्था शम्भुका फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अनुराग गोयल जी भी उपस्थित रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :