लखनऊ : फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

लखनऊ : भारत सरकार की फिट इंडिया की बहुद्देशीय योजना के अनुपालन में भारतीय रेल के अन्तर्गत उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में आज फिट इंडिया फ्रीडम रन का मुख्य आयोजन लखनऊ स्थित चारबाग स्टेडियम में किया गया।

मण्डल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने स्वयं फ्लैग ऑफ करके इस फ्रीडम रन का प्रारंभ किया तथा फ्रीडम रन  रेलवे स्टेडियम से प्रारंभ होकर चारबाग स्टेशन होते हुए पुन: रेलवे स्टेडियम पर पहुँच कर समाप्त हुई जहां विस्तृत स्तर पर इस आयोजन के तहत विभिन्न व्यायाम एवम् अन्य शारीरिक क्रियाओं का अभ्यास कराया गया। इस आयोजन का उद्देश्य रेलकर्मियों एवम् उनके परिजनों को उत्तम स्वास्थ्य हेतु नियमित सैर ,दौड़ एवम् अन्य व्यायामों हेतु प्रोत्साहित करना है,ताकि रेलकर्मी उनके परिजन एवम् देश के नागरिक स्वस्थ रहकर देश के समग्र विकास में अपना उचित योगदान प्रदान कर सकें।

उत्तम स्वास्थ्य ही सफलता की कुंजी – मण्डल रेल प्रबंधक

  • इस अवसर पर अपने संबोधन में मण्डल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य ही सफलता की कुंजी है।
  • व्यक्ति की दिनचर्या में सैर,दौड़,प्राणायाम सहित अन्य व्यायामों को नियमित रूप से अपनाने की जरूरत है।
  • उन्होंने रेलकर्मियों की अविराम  जटिल तथा दुरूह  कार्यप्रणाली की चर्चा करते हुए फिट इंडिया फ्रीडम रन जैसे आयोजनों में बढ़ चढ़कर सम्मिलित होने पर विशेष बल दिया।
  • कोविड 19 के संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी समस्त निर्देशों का पालन करते हुए इस आयोजन में अध्यक्षा उत्तर रेलवे,महिला कल्याण संगठन,लखनऊ, अपर्णा त्रिपाठी,मण्डल के समस्त अधिकारीगण सहित भारी संख्या में मण्डल के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button