बिहार चुनाव से पहले RJD का बड़ा फैसला, पार्टी कार्यकारिणी से बाहर किये गए शहाबुद्दीन

लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने पूर्व सांसद व बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की टीम से बाहर कर दिया। साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बाहुबली नेता की निकासी के पीछे तेजस्वी यादव का हाथ माना जा रहा है। माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव की कोशिश है कि पार्टी के दागी नेताओं से दूरी बनाकर पार्टी की छवि सुधारी जाए।

शहाबुद्दीन बिहार के सीवान लोकसभा सीट से चार बार सांसद रह चुके हैं और लालू के करीबी माने जाते हैं। बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव की पार्टी प्रमुख भूमिका निभाती रही है। इसलिए पार्टी की हर गतिविधि पर राजनीतिक पंडितों की नजर रहती है। पार्टी ने बाहुबली नेता की जगह उनकी पत्नी हीना सहाब को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान दिया है।

बता दें, शहाबुद्दीन फिलहाल सिवान के ट्रिपल मर्डर केस मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। छात्र राजनीति के रास्ते सियासत में कदम रखने वाले शहाबुद्दीन की पहचान मुस्लिम चेहरे के रुप में की जाती रही है। बाहुबली नेता पर पूर्व में हत्या, लूट, रंगदारी, अपहरण समेत तमाम आपराधिक मामलों में केस दर्ज है।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राबड़ी देवी के अलावा पार्टी के दो वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद, शिवानंद तिवारी और रघुवंश प्रसाद सिंह को भी पार्टी में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं लालू परिवार के तीन सदस्य, बेटे तेजस्वी, तेजप्रताप और बेटी मीसा भारती को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह मिली है।

साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी के मद्देनजर पार्टी ने अपनी टीम में फेरबदल किया है। 2015 विधानसभा चुनाव में RJD को 80 सीटों पर जीत मिली थी। हालांकि तब राजेडी ने जनता दल यूनाइटेड के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। JDU को 71 सीटें मिली थीं। बता दें, दोनों के बीच 101-101 सीटों का बंटवारा हुआ था। बाद में 2017 में दोनों दल अलग हो गए थे और नीतीश कुमार ने अपने पूर्व सहयोगी के साथ मिलकर एक बार फिर से सरकार बना ली थी।

Related Articles

Back to top button