झाँसी : कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने बायोकम्पोस्ट प्लांटो का निरीक्षण किया

मिश्नर ने बायोकम्पोस्ट प्लांटों का निरीक्षण किया, सूखा-गीला कचरा अलग रखने के निर्देश
मसीहागंज स्थित मेकेनिकल प्लांट तथा शिवाजी नगर स्थित मैनुअल प्लांट का संचालन देखा

झाँसी। कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने बायोकम्पोस्ट प्लांटो का निरीक्षण किया। उन्होंने मसीहागंज स्थित मेकेनिकल बायोकम्पोस्ट प्लांट जिसकी क्षमता 5 मीट्रिक टन प्रतिदिन है जिसमें नगर निगम के 12 वार्डो का कूड़ा एकत्रित करके नगर निगम की गाड़ियों द्वारा लाया जाता है। उन्होंने प्लांट में कम्पोस्ट बनाने की प्रक्रिया को गहनता से देखा। इस प्लांट का संचालन मै0 अर्वा एसोसिएट द्वारा किया जा रहा है।

इसके पश्चात शिवाजी नगर स्थित मैनुअल बायोकम्पोस्ट प्लाण्ट का निरीक्षण किया गया, जहाँ पर 5 मीट्रिक टन प्रतिदिन की क्षमता से कम्पोस्ट एवं प्लास्टिक प्रोसेसिंग का कार्य किया जा रहा है। इस प्लांट में 11 वार्डो का कूड़ा एकत्रित किया जाता है। इसका संचालन मै0 मुस्कान ज्योति समिति द्वारा किया जा रहा है ।

कमिश्नर ने उपरोक्त दोनों एजेंसियों के संचालकों को निर्देशित किया गया कि प्लांटो का संचालन नियमित रूप से होना चाहिए और नगर निगम क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा उठाने का कार्य शत प्रतिशत एकत्रित कर प्रोसेसिंग भी सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए प्रत्येक घर से मात्र 40 रुपये प्रतिमाह लिये जाते हैं। प्रोसेसिंग के बाद बायोकम्पोस्ट 2 से 5 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिकता है। मौके पर गीला कचरा एकत्रित करने के लिए 50 कूड़ेदान भी रखे हुए थे।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, अपर नगर आयुक्त शादाब असलम, एलएन सिंह, मुख्य अभियंता अमित शर्मा, अधिशासी अभियंता डॉ विनीत कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी रविचंद्र निरंजन, जोनल सेनेटरी ऑफिसर आरके लवानिया, प्लांट मैनेजर पवन गुप्ता, अबूजर अंसारी सहित संबंधित सफाई निरीक्षक भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button