Mi TV Horizon EditionMi TV Horizon Edition भारत में 7 सितंबर को लॉन्चिग के लिए तैयार, जानिए इसके फीचर्स
भारत में Xiaomi की नई स्मार्ट टीवी दस्तक देने जा रही है। कंपनी की इस नई अपकमिग स्मार्ट टीवी Mi TV Horizon Edition की लॉन्चिंग आगामी 7 सितंबर को भारत में होगी। Xiaomi India के Twitter हैंडल से Mi TV Horizon Edition की लॉन्चिग का खुलासा हुआ है। कंपनी ने टीजर जारी करके अपकमिंग स्मार्ट टीवी की लॉन्चिंग के बारे में जानकारी दी गई है।
91 मोबाइल्स और टिपस्टर ईशान अग्रवाल ने एक रिपोर्ट शेयर की जिसके अनुसार इसमें वी-आकार का स्टैंड डिजाइन होगा. इसके साथ ही Xiaomi का यह टीवी वॉल-माउंटिंग सपोर्टेड भी हो सकता है.
Mi TV का यह एडिशन एंड्रॉइड टीवी 9-आधारित पैचवॉल UI पर काम करेगा. रिपोर्ट के अनुसार इसमें 43 इंच का फुल-एचडी एलईडी डिस्प्ले है और इसमें Cortex-A53 प्रोसेसर मिल सकता है. टीवी सेट में 1GB रैम और 8GB स्टोरेज पैक होने की उम्मीद है .
रिपोर्ट के अनुसार इस एडिशन में तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी-ए पोर्ट, एक इथरनेट पोर्ट और एक 3.5mm लेन्स जैक शामिल हो सकते हैं. साथ ही इसमें बिल्ट-इन क्रोमकॉस्ट भी मिलेगा. DTS-HD टैक्नोलॉजी के साथ 20 वॉट के स्पीकर भी होंगे. फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है.v
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :