GSHSEB ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 के नतीजे किए जारी इस लिंक के जरिए चेक करें रिजल्ट

गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) द्वारा आज GUJCET 2020 रिजल्ट की घोषणा की गई है। व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश समिति (ACPC) GUJCET परिणाम जारी करेगी। GUJCET 2020 सांख्यिकी को प्रकाशित किया गया है और इसे नीचे इस पृष्ठ पर देखा जा सकता है। परीक्षा 22 अगस्त को आयोजित होने वाली थी और यह ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाएगी। GSEB ने GUJCET 2020 की नई परीक्षा तिथि की घोषणा की है, जो 24 अगस्त है।

GUJCET रिजल्ट 2020 को ऐसे करें चेक:

सबसे पहले स्टूडेंट्स gseb.org पर जाएं.

यहां “GUJCET 2020 result पर क्लिक करें.

जो नया पेज खुलेगा उसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर/ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डाल कर सबमिट करें.

सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जायेगा. जिसे आप देख सकेंगें.

इस तारीख को हुई GUJCET परीक्षा 2020

गुजरात संयुक्त कॉमन एंट्रेंस एक्साम { GUJCET} प्रदेश के करीब 34 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी. यह परीक्षा दो बार स्थगित होने के बाद तीसरी बार 24 अगस्त 2020 को आयोजित की गई. गुजरात संयुक्त कॉमन प्रवेश परीक्षा 2020 की अंसार की 29 अगस्त 2020 को जारी की गई, तथा इसके आपतियां भेजने की अंतिम तारीख 1 अगस्त 2020 तय की गई.

इस परीक्षा के लिए करीब 1.25 लाख (1,25,781) ने परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया था. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21जनवरी 2020 से शुरू हुए थे. इस परीक्षा केलिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेटस को 300 रूपये का आवेदन शुल्क भी जमा करना था.

Related Articles

Back to top button