पीलीभीत में मचा है बाघों का आतंक, 10 से ज्यादा किसान गवां चुके जान
पीलीभीत में मचा है बाघों का आतंक, 10 से ज्यादा किसान गवां चुके जान
panic tigers Pilibhit farmers have lost their lives : यूपी के पीलीभीत में यू तो वन्यजीव आउट इंसानों के बीच संघर्ष जारी है। इस संघर्ष में कई दर्जन किसान अपनी जान भी गबा चुके है, लेकिन वन विभाग के अधिकारियो पर इसका कोई असर नही पड़ रहा है ।
panic tigers Pilibhit farmers have lost their lives
- शायद यही बजह है कि लगातार लोग अपनी जान गबा रहे है।
- दरअसल अमरिया तहसील इलाके के गांवों में लगातार वन्यजीवों का आवागमन जारी है ।
- खेतों पर किसान की फसल भी तैयार हो रही है
- बाबजूद इसके किसानो ने दहशत की बजह से खेतों पर जाना बंद कर दिया ।
- लेकिन वन विभाग को इसकी कोई परवाह नही है ।
- दरअसल मझोला रोड़ भरा पेड़ा गौशाला के पास सड़क पर तीन तीन बाघों का तांडव सड़क पर चल रहा था
- उसी वक्त कार रास्ते से गुजर रहा था
- और कार चालक ने बाघों के तांडव का वीडियो मोबाइल में कैद कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
- उधर वीडियो वायरल होने के बाद इलाकों के गांव में किसानों में दहशत है ।
- किसानो ने अपने खेतों पर आवागमन बंद कर दिया है । लेकिन वन विभाग अभी भी नींद की आगोश में है । आपको बतादे अमरिया थाना इलाके की आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार वन्यजीवों का लगातार आवागमन जारी । लेकिन वन विभाग के अधिकारी पूरी तरह से तमाशबीन बने हुए है ।
- #panic #tigers #Pilibhit #farmers #lost
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :