आईपीएल 13 में सीएसके में हरभजन सिंह की वापसी को लेकर सस्पेंस बरकरार, मैनेजमेंट ने साधी चुप्पी
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए उपलब्धता को लेकर सस्पेंस का इंतजार किया है। एमएस धोनी की अगुवाई में 21 अगस्त को दुबई पहुंचे उनके साथियों के एक बैच के रूप में भी हरभजन ने निजी कारणों से यूएई की यात्रा में देरी की थी।
आपको बता दें कि इससे पहले चेन्नई की टीम 21 सितंबर को चेन्नई से चार्टर्ड विमान में दुबई पहुंची थी तब हरभजन सिंह टीम के साथ नही गए थे और उन्होंने बताया था कि व्यक्तिगत कारणों से वह बाद में टीम से जुड़ेंगे. बाद में टीम सूत्रों से भी पता चला था कि भज्जी 1 तारीख को दुबई पहुंच जाएंगे.
आज 3 तारीख है और हरभजन सिंह कब टीम से जुड़ेंगे ये बात न टीम की तरफ से बताई गई है और न इस पर भज्जी ने ही खुद कुछ साफ-साफ बताया है.
भारत के महान स्पिनर हरभजन सिंह और चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन दोनों से ही मैसेज के जरिए ये सवाल किया था लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :