इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से शुरू हुई तीन मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पिछले 6 महीने में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने को तैयार है। एरोन फिंच की कप्तानी में कंगारू टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है जहां उसे मेजबान टीम के साथ 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

इंग्लैंड ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के साथ ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज भी खेली है. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से 6 महीन के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने मैदान पर उतर रही है.

ऑस्ट्रेलिया ने अपना आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. 13 मार्च और ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को कोरोना वायरस की वजह से पहले मुकाबले के बाद ही रद्द कर दिया गया था.

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देने के लिए के लिए अपने लगभग सभी खिलाड़ियों की टीम में वापस बुला लिया है. जोस बटलर, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है. लेकिन स्टार बल्लेबाज जोए रूट को ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज से बाहर रखा गया है. जोए रूट सिर्फ वनडे सीरीज में ही हिस्सा लेंगे.

Related Articles

Back to top button