हापुड़ : अवैध रूप से सरकारी बिल्डिंग में बने वकीलों के चैंबर को पुलिस ने कराया खाली

हापुड़ : अवैध रूप से सरकारी बिल्डिंग में बने वकीलों के चैंबर को पुलिस ने कराया खाली

Police vacated the chamber of lawyers illegally built: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के धौलाना तहसील परिसर में अवैध रूप से कब्जे किये चैम्बरों को एसडीएम ने कराया खाली । भारी पुलिस बल देख वकीलों में मचा हड़कंप ।

Police vacated the chamber of lawyers illegally built:

  • थाना धौलाना एसडीएम विशाल कुमार यादव ने भारी पुलिस बल के साथ मिलकर तहसील कंम्पाऊंड में अवैध रूप से सरकारी बिल्डिंग में बने वकीलों के चैंबर को खाली कराया।
  • सरकारी बिल्डिंग में कुछ वकीलों ने लोगो ने जबरदस्ती बना लिए थे
  • आपको बता दें मामला उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के धौलाना तहसील क्षेत्र का है
  • , धौलाना क्षेत्र तहसील परिसर में कुछ अधिवक्ताओं ने प्रतीक्षालय कक्ष को घेरकर अवैध रूप से चेंबर बनाए हुए थे
  • जिन्हें एसडीएम तहसीलदार सहित सीओ और इंस्पेक्टर धौलाना ने फोर्स के साथ
  • पहुंचकर अवैध रूप से किए गए कब्जे को खाली कराया
  • दरअसल नवनिर्मित तहसील में बनाए गए चेंबर अधिवक्ताओं को अलॉट हो चुके हैं
  • कुछ अधिवक्ताओं ने या तो अपने चेंबर किराए पर दे दिए हैं
  • या फिर अभी तैयार नहीं कराए हैं
  • ऐसे में कुछ वकील तहसील परिसर की भूमि मैं सरकारी बिल्डिंग में अवैध रूप से जगह घेर कर चेंबर चला रहे थे
  • #Police #vacated #chamber #lawyers #illegally #built

Related Articles

Back to top button