अलीगढ़ : वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिसकर्मी कर रहे अवैध वसूली

अलीगढ़ : वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिसकर्मी कर रहे अवैध वसूली

Policemen doing illegal recovery vehicle checking : शहर में वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस कर्मियों के ऊपर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने सीओ ट्रैफिक से मुलाकात की। यहां कार्यकर्ताओं का नेतृत्व सन्देश राज ने किया औऱ उन्होंने समस्या को पूरी मुखरता से उठाया है।

Policemen doing illegal recovery vehicle checking

चालान काटने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति के अध्यक्ष संदेश राज ने एतराज जताया है।

  • उन्होंने आरोप लगाया है शहर में मुख्य चौराहे पर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी मनमर्जी से लोगों का चालान काट देते हैं।
  • उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में ट्रैफिक पुलिस लोगों के चालान के नाम पर उनसे अवैध वसूली कर रही है।
  • जबकि लगातार इस तरह के मामले संज्ञान में भी आ रहे हैं।
  • भाजपा नेता के अनुसार थाना बन्नादेवी क्षेत्र के मसूदाबाद पर पिछले दिनों एक युवक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ
  • जहां पर स्थानीय चौकी इंचार्ज ने मास्क के नाम पर युवक का आठ हजार से भी ज्यादा रुपये का चालान कर डाला।
  • वहीं एक दूसरे कार्यकर्ता के साथ भी कुछ ऐसा ही किया गया
  • जिससे पहले गाड़ी रोककर मास्क लगाने की बात की गई
  • औऱ मास्क ना लगाने पर उसका भी ढाई हजार रुपये का चालान कर दिया गया।
  • इधर इन सभी मामलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति के कार्यकर्ता सीओ ट्रैफिक के पास पहुंचे
  • और अपनी समस्या उठाते हुए ऐसे पुलिस कर्मचारियों खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।
  • जबकि सीओ ट्रैफिक ने आश्वासन दिया है कि वह इस समस्या का जल्द संज्ञान लेंगे।
  • #Policemen #illegal #recovery #vehicle #checking

 

Related Articles

Back to top button