हमीरपुर : आधार कार्ड के नाम पर मनमानी वसूली, लोगों ने उप जिलाधिकारी को दिया पत्र

हमीरपुर : आधार कार्ड के नाम पर मनमानी वसूली, लोगों ने उप जिलाधिकारी को दिया पत्र

Arbitrary recovery Aadhar card letter Magistrate: हमीरपुर जिला के राठ नगर स्थित आर्यावर्त बैंक मुख्य शाखा में मैनेजर की नाक के नीचे सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही है धज्जियां। आर्यावर्त बैंक मुख्य शाखा में उस समय तहलका मच गया जब आधार कार्ड बनाने के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही थी।

Arbitrary recovery Aadhar card letter Magistrate

  • नगर के आर्यावर्त बैंक मुख्य शाखा राठ में आधार संशोधन केंद्र संचालित है।
  • जिसमें आधार ऑपरेटर लोकेश गुप्ता व उसका साथी जीतू आधार संशोधन कराने वालों की देखरेख के लिए लगाया गया था।
  • जबकि शाखा में आधार संशोधन कराने के लिए आने वाले प्रत्येक नागरिक को भ्रष्टाचारियों का सामना करना पड़ता है।
  • माया पत्नी ब्रजबिहारी निवासी पथपुरी थाना जरिया ने आरोप लगाया की
  • बैंक के मैनेजर की मिलीभगत से लोगों से अवैध वसूली की जाती है।
  • बताया कि 20 दिन पहले ₹10 का टोकन दिया था। और आज 2 सितम्बर बुधवार को बुलाया था।
  • लेकिन बैंक में 10:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक टोकन 10 नंबर का इंतजार करते बैठे रहे।
  • और मेरा टोकन नंबर 10 का नंबर नहीं आया।
  • पूछने पर लोकेश गुप्ता ने ₹200 की मांग की और सहयोगी जीतू ने ₹700 की मांग की
  • और ना देने पर डांट फटकार कर भगा दिया।
  • तब पीड़िता ने बैंक के मैनेजर से शिकायत की तो पुनः आधार कार्ड ऑपरेटर के पास भेज दिया।
  • इसके अलावा ग्राम बकरई निवासी चांद मोहम्मद ने आरोप लगाया कि
  • अपनी पत्नी का संशोधन कराया जिसके रु200 लिए गए।
  • और ₹400 सत्यम कंप्यूटर ने कागज बनवाने के लिये हैं।
  • बताया कि सत्यम कंप्यूटर फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर आधार कार्ड बनवाने का काम करता है।
  • उपरोक्त मामले को संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी ने कहा है
  • पुलिस टीम बहुत जल्द बैंक में छापा मारेंगे और आधार कार्ड बनाने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
  • #Abitrary #recovery #Aadhar #card #letter

Related Articles

Back to top button