गाज़ियाबाद : पेरेंट्स असोसिएशन का धरना जारी, जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान

गाज़ियाबाद : पेरेंट्स असोसिएशन का धरना जारी, जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान

strike parent association continues District Magistrate: गाज़ियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने निजी स्कूलों पर की बड़ी करवाई की है । पेरेंट्स असोसिएशन का आज दूसरे दिन भी धरना जारी है।

strike parent association continues District Magistrate

  • मामले की संज्ञान जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने लिया है।
  • खबर के मुताबिक डीएलएफ स्कूल साहिबाबाद की मान्यता रद्द होगी ।
  • गाजियाबाद जिलाधिकारी एक्शन के मूड में हैं।
  • वसुंधरा के जयपुरिया स्कूल पर डीएम ने लगाया एक लाख का जुर्माना लगाया है।
  • डीएलएफ साहिबाबाद की मान्यता रद्द करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
  • सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से मांगा गया 3 दिनों में जवाब।
  • डिस्ट्रिक्ट फीस रेगुलेटरी कमेटी के आदेशों का पालन नहीं करने पर हुई कार्रवाई ।
  • सभी स्कूलों से पूर्व में मांगी गई थी बैलेंस शीट
  • इन स्कूलों ने नहीं की थी जमा बैलेंस शीट।
  • जनपद के सभी स्कूलों को भेजा गया था नोटिस बैलेंस सीट के साथ अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराए ।
  •  निर्णय गाजियबाद पेरेंट्स एसोसिशन,के द्वारा रखे इन पांच मुद्दों पर नही लिया गया है जोकि निम्न प्रकार से है।
    1. लॉक डाउन समय की एक तिमाही ( अप्रैल , मई , जून) की फ़ीस माफ़ी।

    2. ऑनलाइन क्लास के अनुसार फ़ीस निर्धारित करना।

    3. बच्चों की बंद की गईं ऑनलाइन क्लास को तत्काल प्रभाव से शुरू करवाना।

    4. DFRC को अभिभावकों द्वारा की जा रही शिकायतों का निस्तारण करना।

    5. ज़िलें के सभी निजी स्कूलों की बैलेंस-सीट की जाँच कर फीस अधिनियम 2018 के अनुसार फीस का निर्धारण

  • #strike #parent #association #continues #DistrictMagistrate

Related Articles

Back to top button