अयोध्या : जिलाधिकारी को आज सौंपा जाएगा नक्शा, निर्माण में आएगी तेजी
अयोध्या : जिलाधिकारी को आज सौंपा जाएगा नक्शा, निर्माण में आएगी तेजी
Ayodhya Map handed District Magistrate: गुरुवार को ट्रस्ट के महामंत्री चम्पतराय, ट्रस्टी अनिल मिश्र को विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ नीरज शुक्ल,कमिश्नर एमपी अग्रवाल व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा नक्शा सौपेंगे। ट्रस्ट को नक्शा मिलते ही राम मंदिर निर्माण में आएगी तेजी। बुधवार को अयोध्या में मंदिर निर्माण के मानचित्र को अयोध्या विकास प्राधिकरण की बोर्ड की बैठक में बुधवार को प्रस्तुत किया गया। इसे सभी सदस्यों ने मंजूरी दे दी।
Ayodhya Map handed District Magistrate
- जिसमें श्रीराम मंदिर निर्माण के मानचित्र को प्राधिकरण बोर्ड से मंजूरी मिल गई।
- अब ट्रस्ट को दो करोड़ 11 लाख 33 हजार 184 रुपये डेवलपमेंट शुल्क के रूप में जमा करने होंगे।
- इसके अलावा लेबर सेस पंद्रह लाख तीन सौ तिरसठ रुपये भी जमा करने होंगे।
- प्राधिकरण में डेवलपमेंट शुल्क जमा होने के बाद श्रीराम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।
- बैठक की अध्यक्ष कमिश्नर एमपी अग्रवाल बोर्ड के पदेन सदस्य डीएम अनुज झा मौजूद रहे
- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 2 लाख 74 हजार 110 वर्ग मीटर का मानचित्र दाखिल किया है।
- इसमें ओपन एरिया 2,74,110 वर्ग मीटर और कवर्ड एरिया 12,879 वर्ग मीटर है।
- ट्रस्ट को विकास शुल्क के साथ-साथ अनुरक्षण शुल्क पर्यवेक्षण व लेबर सेस भी देना होगा।
-
#Ayodhya #Map #handed #District #Magistrate
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :