मैनपुरी : घर में नौकरानी ने उड़ाए लाखों के जेवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मैनपुरी : घर में नौकरानी ने उड़ाए लाखों के जेवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Police are combing to find that miscreant. आपने नाटकों और फिल्मों में अक्सर कर घरों में काम करने वाले वफादार नौकर और नौकरानीयो पर चोरी करने के आरोप  लगते हुए तो देखे होंगे और उन्हें जेल भी ले जाते हुए देखा होगा।

Police are combing to find that miscreant

  • लेकिन मैनपुरी के जज कॉलोनी मैं ऐसा ही वाकया हकीकत में देखने को मिला
  • जहां जज कॉलोनी निवासी रमेश चंद्र  के घर में कई महीनों से झाड़ू पोछा करने वाली एक नौकरानी ने
  • रमेश के घर में रखी अलमारी से धीरे धीरे काफी रुपया और लाखों के जेवर चोरी कर लिए
  • घटना का खुलासा उस समय हुआ जब वह झाड़ू पोछा करते करते अलमारी के पास पहुंची
  • और अलमारी के कवर खोलकर उसे चोरी करने लगी तभी रमेश चंद की पुत्रवधू ने लगे हाथ पकड़ लिया
  • जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की तो उसने अपना सारा गुनाह कबूल लिया।
  • उसने ये भी बता दिया की चोरी किए गए लाखों के जेवर को उसने एक सुनार के यहां बिक्री करती रही थी
  • उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सुनार की दुकान से माल बरामद करते हुए चोरी करने वाली नौकरानी को कानूनी  कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है
  • #Police #combing #miscreant

Related Articles

Back to top button