हरदोई : परिवार के तीन लोगों की ईटों से कुचलकर की गई हत्या, हो रही है जांच
हरदोई : परिवार के तीन लोगों की ईटों से कुचलकर की गई हत्या, हो रही है जांच
Three family members crushed with bricks: टड़ियावां थाने के कुआंमऊ गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की ईटों से कुचलकर नृशंस हत्या कर दी गई। वहशियाने अंदाज में अंजाम दी गई वारदात से लोगों के दिलों में दहशत समा गई है। सनसनीखेज वारदात ने पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा दिया।
Three family members crushed with bricks
- एडीजी कानून व्यवस्था एसके सावंत ने खुद डीएम अविनाश कुमार और एसपी अमित कुमार के साथ मौके पर जाकर तफ्तीश की।
- मंगलवार की सुबह लोगों की नींद सनसनीखेज वारदात की खबर से टूटी। वाकया टडियावां थाने के कुआंमऊ गांव का है।
- यहां खेत में बने आश्रम में रहने वाले पूरे परिवार की कुछ अज्ञात लोगों ने ईटों से कुचलकर नृशंस हत्या कर दी।
- वारदात को सोमवार की रात में अंजाम दिया गया।
- बताया गया है कि आश्रम में रहने वाले हीरा दास यहां गद्दी लगाकर झाड़-फूंक करते थे।
- आश्रम में उनके साथ उनकी पत्नी मीरा दास व पुत्र नेतराम रहते थे।
- मीरा दास को हीरा दास की दूसरी पत्नी बताया जा रहा है।
- इन तीनों को सोमवार की रात में इंटों से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया।
- मंगलवार की सुबह जब लोगों को इसकी जानकारी हुई
- तो खबर के साथ-साथ दहशत भी जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई।
- पुलिस को सूचना मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
- तत्काल महकमे के आला अधिकारियों को सूचित किया गया।
- कुछ ही देर में एडीजी कानून व्यवस्था एसके सावंत, एसपी अमित कुमार और डीएम अविनाश कुमार मौके पर पहुंच गए।
- ट्रिपल मर्डर की इस मिस्ट्री को सुलझाने के लिए पुलिस की 5 टीमें गठित की गई हैं।
- टीमों का नेतृत्व पांच थानों के प्रभारी करेंगे।
- एडीजी कानून व्यवस्था एस के सावंत ने खुद टीमों का गठन किया है।
- टीमों का नेतृत्व करने के लिए टडियावा, हरियावां, बेनीगंज, अतरौली और पिहानी के थाना प्रभारियों को चुना गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :