सार्वजनिक रास्ते पर हुआ अवैध निर्माण, युवती ने लगायी न्याय की गुहार
सार्वजनिक रास्ते पर हुआ अवैध निर्माण, युवती ने लगायी न्याय की गुहार
Illegal construction on public road pleads for justice : मोहिनी महेन्द्रू पत्नी विनोद कुमार महेन्द्रू निवासिनी लखरांव बजरडीहा थाना- भेलूपुर ने वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक कार्यालय में दिया प्रार्थना पत्र | पीड़िता ने मीडिया सें अपनी आपबीती सुनायी और कहा की मोहल्ले के रहने वाले सूरज भगत तथा उसके भाई अधिवक्ता चन्द्रमा भगत निवासी लखरांव बजरडिहा थाना भेलूपुर ने सार्वजनिक गली पर दीवाल व उसके ऊपर बालकनी का निर्माण करके मोहल्ले के आने – जाने वाले सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा हैं तथा अवैध निर्माण करने का विरोध करने पर भद्दी भद्दी गाली दिया व जान सें मारने की धमकी दिया।
Illegal construction on public road pleads for justice
- वहाँ की महिलाओं के साथ गाली-गलौज और गारपीट भी किया।
- ज्ञात हो कि उसके इस अवैध निर्माण को सभी ने मिलकर मई 2019 से थाना भेलूपुर
- व सी० ओ० भेलूपुर एवं वी डी ए ,जिलाधिकारी वाराणसी , एसडीएम ,,वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक कों दिये लेकिन आजतक कोई भी कार्यवाही नहीं किया गया |
- पीड़ीता ने बताया की सुरज भगत व अधिवक्ता चन्द्रमा कहते हैं कि पुलिस मेरे पैर के नीचे है।
- अगर तुम लोग विरोध करोगे तो मैं वकील हूं फंसा दूंगा।
- पहले भी हम सब पर 107(10) का मुकदमा किया था। हम सब ने जमानत करवाई है।
-
#Illegal #construction #public #road #pleads #justice
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :