सहारनपुर : दो गैंगस्टर ने आत्मसमर्पण किया, एनकाउंटर का था डर
सहारनपुर : दो गैंगस्टर ने आत्मसमर्पण किया, एनकाउंटर का था डर
Two gangsters surrender fear of encounter : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए ऑपरेशन क्लीन चलाया हुआ है। एनकाउंटर के चलते बदमाशो में पुलिस ख़ौफ़ भरने का काम कर रही है यही वजह है कि ऑपरेशन क्लीन की दहशत बदमाशों में साफ देखा जा रहा है।
Two gangsters surrender fear of encounter
- थाना चिलकाना में गैंगस्टर की धाराओं में वांछित चल रहे दो बदमाशों ने आत्मसमर्पण किया है।
- बदमाशो ने थाना अध्यक्ष के समक्ष आकर कहा कि वे कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
- अब उन्हें एनकाउंटर का डर है इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दें।
- आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने कानपुर कांड के बाद एक बार फिर ऑपरेशन क्लीन चलाया हुआ है.
- जगह-जगह विभिन्न मुकदमों में फरार चल रहे बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है,
- कई मामलों में मुठभेड़ में बदमाश घायल हुए हैं
- . पुलिस के ऑपरेशन क्लीन के बाद अपराधियों में भी हड़कंप मचा हुआ है.
- मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने का डर बदमाशों को सता रहा है.
- इसी के चलते कई बदमाश खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं,
- ऐसी ही तस्वीर सहारनपुर के थाना चिलकाना से आई है,
- जहां दो गैंगस्टर अपराधियों ने एक साथ थाने में आत्मसम्पर्ण किया है.
- थाना अध्यक्ष के दफ्तर पहुंच कर दोनों ने अपने बारे में बताया तो सभी पुलिस कर्मी हक्के-बक्के रह गए.
- सरेंडर करने आए अरशद और अमजद ने थाना अध्यक्ष को कहा कि कई आपराधिक घटनाएं की हैं,
- इसलिए उनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाए।
#Two #gangsters #surrender #fear #encounter
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :