लखनऊ- विधायक पश्चिम ने किया 8 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास…

लखनऊ- विधायक पश्चिम ने किया 8 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास...

Lucknow MLA West laid foundation stone 8 crore schemes:- लखनऊ. लखनऊ पश्चिम विधान सभा श्रेत्र के विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने अपने निवास स्थान से कोविड-19 प्रोटोकाल के साथ मात्र एक बटन दबा कर आठ करोड़ की लागत से अपने पश्चिम श्रेत्र की 47 सड़कों के जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया।

Lucknow MLA West laid foundation stone 8 crore schemes:-

इसके साथ ही उन्होनें क्षेत्र के एक मात्र चिकित्सालय रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त राजकीय चिकित्सालय की बर्न यूनिट और हार्ट सेन्टर का भी शिलान्यास किया।

कोविड के चलते रुकी थी विधायक निधि

  • इस अवसर पर विधायक पश्चिम सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने बड़ी घोषणा की है।
  • उन्होंने कहा आठ करोड़ की लागत से क्षेत्र की 47 सड़कों जीर्णोद्धार किया जायेगा।
  • एक करोड़ से टिकैत राय तालाब का पांच करोड़ की लागत से काला पहाड़ झील का सौन्दर्यीकरण होगा।
  • पचास लाख से बुद्धेश्वर मंदिर और सन्दोहन देवी मंदिर का सौन्दर्यीकरण किया जाना है।
  • कोविड के चलते उनकी विधायक निधि रूकी है अन्यथा ये कार्य पहले ही हो चुका होता।
  • विधायक इस उपलब्धि के लिये क्षेत्र की जनता, कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सासंद राजनाथ सिंह और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को धन्यवाद दिया।

रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल में बन रहा चार बेड का हार्ट केयर आईसीयू

  • रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ए0के0 आर्या ने भी अपनी बात रखी है।
  • चार बेड का हार्ट केयर आईसीयू बन रहा है।
  • बर्न यूनिट के बन जाने से राजाजीपुरम् के साथ आस-पास के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
  • अस्पताल की प्रसिद्धि के कारण यहां पारा, दुबग्गा, काकोरी के साथ मलिहाबाद हरदोई और उन्नाव तक तीस से पचास किलोमीटर दूर स्थित मरीज आते है।
  • उनके लिये यह बर्न यूनिट किसी वरदान से कम नहीं होगी।
  • इससे बलरामपुर और सिविल अस्पताल पर भी बोझ कम होगा।
  • इसके लिये उन्होने विधायक के प्रयासों की सराहना की।

#Lucknow, #MLA West,

Related Articles

Back to top button