बारिश के मौसम में झड़ते बालों से परेशान होने की जगह अपनाएं ये टिप्स

बरसात का मौसम बेहद सुहावना और मन को मोहने वाला होता है ये मौसम हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आता हैं इस मौसम में हम खुद को बारिश में भीगने से नहीं रोक पाते है.

जिसके कारण ये मौसम बालों से जुड़ी बहुत सारी  समस्याएं भी साथ में ले आता हैं जैसे बालो का ज्यादा गिरना, डेंड्रफ व खुजली आदि। लगातार गिरते बालों से धीरे-धीरे करके बाल बहुत ज्यादा पतले होने लगते है। और इस समय, तेज गर्मी में, बार-बार पसीना आने से त्वचा पर गंदगी जमा हो जाती है। खासतौर पर जिनकी त्वचा तैलीय होती है उन्हें इस समस्या का खतरा अधिक होता है।

बालों की देखभाल .

  • बारिश में बालों को बार-बार पानी से साफ करें। हर दिन पानी में थोड़ा सा शैंपू मिलाएं।
  • शैम्पू के अंत में, अपने बालों को चाय लिकर से धोएं।
  • एक मग पानी में नींबू का रस या सिरका मिलाकर बालों को धोने से बालों का रूखापन दूर होता है।
  • ऑयली एहसास को दूर करने के लिए बालों पर अंडे का सफेद भाग लगाएं। थोड़ी देर बाद हर्बल शैंपू से धो लें।

Related Articles

Back to top button