CBSE 12th BOARD EXAM : एकाउंटेंसी के पेपर पर छात्रों ने कुछ ऐसी प्रतिक्रिया दी…….
सीबीएसई बोर्ड की चल रही बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत 5 मार्च यानी आज 12वीं एकाउंटेंसी का पेपर था, जो की सभी परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक समाप्त हो गया। परीक्षा का आयोजन सुबह पहली पाली में 10:30 से दोपहर 01:30 तक चला, 12वीं बोर्ड एकाउंटेंसी पेपर में दो हिस्से थे – पार्ट A और B.
पार्ट A सभी छात्रों के लिए अनिवार्य था, वहीं पार्ट बी में दो ऑप्शंस थे – फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स और कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग, छात्रों को किसी एक ऑप्शन को अटेंप्ट करना था।
CBSE 12वीं कक्षा के एकाउंटेंसी के पेपर को लेकर छात्रों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली जहां कई छात्रों ने 12वीं एकाउंटेंसी के अनिवार्य हिस्से, पार्ट ए को के प्रश्नों को आसान माना तो वहीं, कई ऐसे छात्र भी मिले जिन्होंने पेपर के अनिवार्य हिस्से को हल करने में अधिक समय लग गया।
छात्रों ने पेपर के वन-मार्कर्स को को थोड़ा लेंदी और डिफिकल्ट माना। हालांकि कुछ ने थ्योरी को अधिक कठिन माना तो कुछ ने थ्योरी के पैटर्न को अलग माना।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :