अयोध्या- पूर्व IPS अधिकारी ने ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को सौंपा 1125 किलोग्राम देशी घी…
अयोध्या- पूर्व IPS अधिकारी ने ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को सौंपा 1125 किलोग्राम देशी घी...
Ayodhya Former IPS officer handed 1125 kg indigenous ghee Champat Rai:- अयोध्या. राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान भगवान श्री राम लला के अस्थाई मंदिर में अखंड ज्योति जलाए जाने के लिए महावीर मंदिर पटना के अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय को 75 टीन देशी घी सौंपा है। जिससे रामलला के दरबार में प्रतिदिन देशी घी का अखंड ज्योति जलाया जाएगा।
Ayodhya Former IPS officer handed 1125 kg indigenous ghee Champat Rai:-
अयोध्या
पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को सौपा 75 टीन देशी घी।
रामलला के दरबार मे अब प्रतिदिन जलेगा देशी घी का अखंड ज्योति.
1125 किलो देशी घी है 75 टीन में, कर्नाटक से आया है गाय का शुद्ध देशी घी।
तीन वर्षों तक इसी घी से जलेगा रामलला के दरबार मे अखंड दीप चांदी के विशेष पात्र में जलेगा अखंड दीपक।
महावीर मंदिर न्यास पटना ने दिया है रामलला को देशी घी।
एक दिन के अखंड दीप में करीब एक किलो घी लगता है
- अयोध्या में रामलला के दरबार में अब कर्नाटक के शुद्घ देशी गाय के घी से अखंड दीप जलेगा।
- महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के अनुरोध पर ट्रस्ट ने अनुमति दे दी है।
- अत: अब अनंत चतुर्दशी यानी 1 सितम्बर से नंदिनी शुद्ध घी से ही राममंदिर में अखंड दीप जलेगा।
- घी बंगलोर से अयोध्या पहुँच गया है।
- किशोर कुणाल रामजन्मभूमि तीर्थ न्यास को एक साल अखंड दीप जलते रहने के लिए 25 टीन (375 किलो) शुद्ध घी सौंपेंगे।
- एक दिन के अखंड दीप में करीब एक किलो घी लगता है।
महावीर मंदिर गाय के शुद्ध घी का प्रबंध अखंड दीप के लिए करेगा
- रामजन्मभूमि पर रामलला का जो अस्थायी मंदिर है।
- उसमें हाल में ही अखंड द्वीप प्रारंभ हुआ है।
- महावीर मंदिर न्यास ने रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय एवं रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को यह सुझाव दिया था।
- कि अखंड दीप में गाय के शुद्ध घी का व्यवहार किया जाना चाहिए।
- और यदि तीर्थ क्षेत्र की अनुमति मिलती है,
- तो महावीर मंदिर गाय के शुद्ध घी का प्रबंध अखंड दीप के लिए करेगा।
#Ayodhya, #former IPS officer, #Champat Rai, #1125 kg, #native ghee,
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :