झांसी :रिश्वत लेने का वीडियो वायरल,एसएसपी ने महिला उपनिरिक्षक को किया निलंबित

झांसी : रिश्वत लेने का वीडियो वायरल,एसएसपी ने महिला उपनिरिक्षक को किया निलंबित

Video of bribe viral SSP suspends female deputy : किसी काम को कराने के लिए उपनिरीक्षक द्वारा रिश्वत की मांग करने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसे गम्भीरता से लेते हुए झांसी एसएसपी महिला उपनिरीक्षक को निलम्बित करते हुए विभागीय जांच शुरु कर दी है।

Video of bribe viral SSP suspends female deputy

  • झांसी जिले के पुलिस अधीक्षक नगर राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था।
  • जिसमें एक महिला उपनिरीक्षक एक व्यक्ति से काम कराने के लिए रिश्वत की मांग कर रही थी।
  • जिसे गम्भीरता से लेते हुए जब पता लगाया गया तो यह वीडियो नवाबाद थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक का निकला
  • वीडियो को गम्भीरता से लेते हुए उक्त महिला उपनिरीक्षक को एसएसपी दिनेश कुमार
  • पी के आदेश पर निलम्बित कर दिया गया है।
  • निलम्बन की कार्यवाही के बाद इसकी जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है।
  • बता दें, ये मामला भी झांसी का है। यहां लहचूरा थाना क्षेत्र में सोमवार को खूनी संघर्ष हुआ।
  • जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए झांसी के जिला अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । जिसमें एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है।
  • सीओ मऊरानीपुर अभिषेक कुमार राहुल ने बताया की ग्राम इटायल का रहने वाला दशरथ जिसकी उम्र 50 वर्ष थी।
  • सोमवार को अपने खेत से लौट रहा था।
  • इस दौरान पहले से रंजिश मान रहे दूसरे पक्ष के 6 लोगो ने उसे घेर लिया और लाठी डंडे कुल्हाड़ी से हमला किया गया।
  • जिसमें दशरथ गंभीर रूप से घायल हो गया।
  • उसे इलाज के लिए झांसी लाया गया जहां उस्की मौत हो गई।
  • हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
  • जिससे मामले की विवेचना हो सके
  • #Video #bribe #viral #SSP #suspends

Related Articles

Back to top button