आजमगढ़- बाढ़ प्रभावित गांवों की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा जिलाधिकारी के पास…
आजमगढ़- बाढ़ प्रभावित गांवों की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा जिलाधिकारी के पास...
Azamgarh Samajwadi Party delegation reached DM:-आजमगढ़. समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल सगड़ी विधानसभा के बाढ़ प्रभावित गावों में हो रहे कटान के सम्बन्ध में व चीनी मिल सठियाव के प्रदूषित पानी से असोना आदि दसों गावों की फसलें बर्बाद हो गयी। प्रदूषित पानी से गांव में लगे हैण्डपम्पों से गन्दा पानी आ रहा है। गांव के लोगों के जीवन को खतरा बना हुआ है। इस समस्या से गाव के लोग भयभीत हैं।
zamgarh Samajwadi Party delegation reached DM:-
- जिलाधिकारी के सामने लोगों ने अपनी बात रखा और कहा कि यदि इस समस्या का समाधान नहीं हुआ।
- वहां के 8-10 गांवों के लिए खाने-पीने व जीने की विकट समस्या होगी।
- सगड़ी में देवारा इलाका घाघरा में विलिन हो गये।
- लोगों के मकान व गृहस्थी सब खत्म हो गयी।
- उनको रहने के लिए कोई सहारा नहीं रह गया है।
-
ग्रेटर नोएडा- बेटे ने एडमिशन के लिए मांगे पैसे तो पिता ने उधेड़ दी चमड़ी….
जिलाधिकारी ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया
प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी से मांग किया कि
विस्थापितों को जमीन आवंटित करने,
मकान बनवाने,
शौचालय व हैण्डपम्प लगवाने,
गिरे घरों व बर्बाद फसलों का मुआवजा देने,
अन्य सुविधाएं देने तथा टेकनपुर में कटे बन्धे से प्रभावित 50 गावों के जन-धन की हानि व मकान आदि ध्वस्त होने से हुई क्षति का मुआवजा देने के लिए,
जिलाधिकारी से बात की गयी। गन्ना के पिछले सत्र का भुगतान यथाशीघ्र दिलाने की बात हुई।
जिलाधिकारी ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमण्डल में नि0 जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व मंत्री चन्द्रदेव राम यादव, पूर्व प्रत्याशी जयराम सिंह पटेल, सदस्य जिला पंचायत रामप्रवेश यादव, श्यामदेव चैहान, शिवसागर यादव के साथ संदीप कुमार, मुन्नीलाल चैहान, बेचन चैहान, शिवप्रसाद यादव, रामश्रय चैहान, प्रभुनाथ चैहान, किशोर चैहान, श्रवण चैहान, प्रताप चैहान, तुलसी चैहान, उमेश यादव, मिर्जा मसूद बेग आदि उपस्थित थे।
#Azamgarh, #flood affected, #Samajwadi Party, #delegation, #DM,
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :