बैंक मर्ज के विरोध में इस दिन चलेगी यूनियनों की हड़ताल

बैंकिंग सेक्टर की दो बड़ी यूनियनों, AIBEA और AIBOA  ने 27 मार्च को हड़ताल करने का घोषणा कर दी है, इन यूनियनों ने हो रहे बैंक मर्ज के विरोध करने के लिए यह हड़ताल बुलाई है, एआईबीईए के शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही है, गौरतलब है कि बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने मेगा बैंक मर्जर के लिए अनुमति दी है।

sbi

RBI के जनरल सेकेट्री सी एच वेंकटाचलम ने इस मामले में कहा की क्या कोई यह कह सकता है कि बैंको के विलय से इतने बड़े कॉरपोरेट बेड लोन की रिकवरी हो जाएगी? हमने देखा है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के मर्जर के बाद इसके बेड लोन में इजाफा हुआ है। अब ठीक यही खतरा इन बैंको के साथ होगा।’ वेंकटाचमल के अनुसार, यूनियनों ने इस महीने विरोध प्रदर्शनों की श्रृंखला की योजना बनाई थी, जिसमें 27 मार्च को हड़ताल भी शामिल है।

इससे पहले बैंक यूनियनों ने अपनी वेतन वृद्धि से जुड़ी व अन्य मांगों को लेकर 11 मार्च से तीन दिन की हड़ताल का आह्वान किया था, लेकिन इसे बाद में टाल दिया गया।

Related Articles

Back to top button