TVS मोटर ने अपने स्टाइलिश स्कूटर BS6 TVS NTorq 125 के दाम में की इतने रूपए की बढ़ोतरी
TVS NTorq 125 स्कूटर की बिक्री 4 लाख यूनिट पार हो गई। लॉन्चिंग के दो साल से भी कम समय में एनटॉर्क ने यह आंकड़ा पार किया है। यह स्कूटर फरवरी 2018 में भारत में लॉन्च किया गया था।
बाजार में आने के साथ ही इसने ग्राहकों को अट्रैक्ट किया और लगातार बड़ी संख्या में इसकी बिक्री हुई। लॉन्चिंग के मात्र 7 महीने के भीतर टीवीएस एनटॉर्क 125 स्कूटर ने 1 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था।
बात इंजन की करें तो TVS NTorq में BS6,124.8cc इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है.यह इंजन 9.38 PS की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क देता है. BS6 NTorq का वजन 118 किलोग्राम है.
स्कूटर सेगमेंट में TVS का NTorq 125 एक स्टाइलिश और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस स्कूटर है. इसे खास यूथ को टारगेट करने के लिए उतारा गया है.
दाम बढ़ने के बाद TVS Ntorq 125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 68,385 रुपये हो गई है. डिस्क ब्रेक वेरिएंट की प्राइस 72,385 रुपये हो गई है. टीवीएस के इस स्कूटर के रेस एडिशन की कीमत 74,865 रुपये हो गई है.
ये प्राइस दिल्ली के एक्स-शोरूम की है. TVS ने हाल में Ntorq 125 रेस एडिशन को नए ब्लैक और येलो पेंट स्कीम में मार्केट में उतारा था.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :