सुल्तानपुर : कोचिंग संचालकों के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी सी इंदुमती से मिलकर सौंपा ज्ञापन

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज दिनांकः 31-8-2020 को कोचिंग संचालकों का एक प्रतिनिधिमंडल कमला प्रसाद दूबे के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे सी इंदुमती से मिलकर विज्ञापन दे कर रजिस्टर्ड कोचिंगों के पुनः संचालित कराए जाने की मांग की है ।

  • बताते चलें कि कोरोना महामारी को लेकर लगे लॉकडाउन से कोचिंग संस्थानों पर ताला लग गया है.
  • जिसके चलते बीते छ: माह से बंदी के चलते कोचिंग संचालकों को आर्थिकतंगी का सामना करना पड़ रहा है.
  • सिराज अहमद ने कहाकि कोचिंग सेंटरों के बंद होने के चलते संचालनो परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं.
  • तो वहीं दूसरी तरफ बंदी के बाद भी संचालकों को किराया व बिजली के बिल का भुगतान करना पड़ रहा है.
  • वही अवगत कराते चले की जैसा कि सरकार गाइड लाइन में सभी को कुछ ना कुछ हद तक रियाद की जा रही है.
  • वहीं सरकार पांच बच्चों की अनुमति करें जिससे कुछ राहत मिल सकें।

Related Articles

Back to top button